10-Jul-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

विश्व कप जीतकर लौटी भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात

Previous
Next

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां अपने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम की मेजबानी की। पीएम मोदी ने टीम के प्रत्येक सदस्य से बातचीत की और उन्हें उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी। शनिवार को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को खिताबी मुकाबले में 7 रन से हराकर अपना दूसरा टी20 विश्व कप जीता और आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का इंतजार खत्म किया। भारत ने पिछला आईसीसी खिताब 2013 में जीता था जब उसने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। 

बारबाडोस में तूफान की वजह से फंसने के कारण भारतीय टीम बृहस्पतिवार को विशेष विमान से स्वदेश लौट आई जिसकी व्यवस्था बीसीसीआई ने की थी। लगातार बूंदाबादी के बीच हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जहां फैंस खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौसम की परवाह किए बिना विभिन्न नारे लिखे बैनर और राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे थे। 
पीएम मोदी से मिलने के बाद अब टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना होकर शाम को मुंबई पहुंच गयी हैं। मुंबई में आज एक रोड शो का आयोजन किया गया है। टीम इंडिया के स्‍वागत के लिये मुंबई में भारी से भारी जनसैलाब एकत्र हुआ हैं। मुंबई में टीम इंडिया के लिये एक विशेष बस तैयार खड़ी है। एयरपोर्ट पहुंचे के बाद अब टीम का बस में सवार होने का इंतजार है। भारी भीड़ को देखते हुए अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि टीम को स्‍टेडियम पहुंचने में काफी ज्‍यादा समय लगने वाला है।
 
इधर, वानखेड़े स्‍टेडियम खचाखच भरा हुआ है और वहां खिलाडि़यों के लिये उनके प्रशंसक इंतजार कर रहे हैं।
साभार- पं के
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27672746

Todays Visiter:7945