26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

पुलिस अधिकारियों का राज्‍यस्‍तरीय दो दिनी सेमीनार आज से

Previous
Next

मुख्‍यमंत्री के मुख्‍य आतिथ्‍य में होगा समापन और मंत्री मरकॉम करेंगे शुभारंभ
अजा एवं अजजा वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर हो रही है सेमीनार


भोपाल 25 जून 2019/ पुलिस अधिकारियों की राज्‍य स्‍तरीय दो दिवसीय सेमीनार 26 जून को पुराने विधानसभा भवन के मिण्‍टो हॉल में प्रात: 10:30 बजे शुरू होगी। पुलिस मुख्‍यालय की पहल पर ''अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति वर्गों के प्रति संवेदनशीलता '' विषय पर यह राज्‍य स्‍तरीय सेमीनार आयोजित हो रही है। सेमीनार में निरीक्षक से लेकर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक स्‍तर के प्रदेश के 90 से अधिक पु‍लिस अधिकारी हिस्‍सा लेंगे। सेमीनार का समापन कार्यक्रम मुख्‍यमंत्री श्री कमलनाथ के मुख्‍य आतिथ्‍य में 27 जून को अपरान्‍ह 4:30 बजे आयोजित होगा।

सेमीनार का शुभारंभ 26 जून को प्रात: 10:30 बजे मिण्‍टो हॉल में प्रदेश के जनजातीय कार्य, विमुक्‍त, घुमक्‍कड़ एवं अर्द्ध घुमक्‍कड़ जनजाति कल्‍याण विभाग के मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम के मुख्‍य आतिथ्‍य में होगा। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता पुलिस महानिदेशक  वी.के.सिंह करेंगे।

अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक (अजाक) श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्‍तव सहित अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ इस सेमीनार में ''अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर व्‍याख्‍यान देंगे। जिनमें डॉ. बी.आर.अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्‍वविद्यालय महू की कुलपति श्रीमती आशा शुक्‍ला शामिल है। उप पुलिस महानिरीक्षक अजाक आई.पी.अरजरिया, महा‍प्रबंधक मध्‍यप्रदेश सड़क विकास निगम डा.सुदाम पी.खाण्‍डे एवं सहायक पुलिस महानिरीक्षक विजय खत्री भी प्रस्‍तुतिकरण देंगे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26610400

Todays Visiter:4499