05-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मोदी जी बतायें, स्विस बैंक से काला धन क्यों नहीं लाये:: जीतू पटवारी

Previous
Next

मतदाता वोट करते समय भाजपा के 2014 और 2019 के झूठे वादों एवं जुमलों को याद करिए और उनसे जवाब मांगिए: जीतू पटवारी

भोपाल, 25 अप्रैल 2024  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव आज उज्जैन लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार की नामांकन रैली में शामिल हुये। इस दौरान नेतागणों ने परमार के पक्ष में मतदान करने की मतदाताओं से अपील की। तत्पश्चात नेतागण पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन सहित मंदसौर पहुंचे जहां लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर की नामांकन रैली में शामिल हुए और नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अमृतकाल में हर व्यक्ति द्वारा संविधान बचाने की चर्चा हो रही है, उधर दूसरी तरफ 1947 की तैयारी की बात प्रधानमंत्री द्वारा कही जा रही है, परंतु सच्चाई यह है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद दूसरा चरण देखकर भारतीय जनता पार्टी घबरा गई है और भाजपा के नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के इन 10 सालों के शासन काल में देश पर 255 लाख करोड़ का कर्ज हो गया है, क्या यही अच्छे दिन है मोदी जी से जवाब मांगिए।
पटवारी ने कहा कि यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण चुनाव हैं एवं लोकतंत्र और वोट के अधिकार को बचाने का चुनाव है, हाल ही में आपने देखा कि कैसे सूरत में एक सांसद निर्विरोध निर्वाचित हो गया, वहां वोट के अधिकार का उपयोग किए बिना ही एक सांसद को निर्वाचित कर दिया गया, आप सब अपने मत अधिकार का उपयोग सोच समझकर करिए नहीं तो बीजेपी ऐसी व्यवस्था बनाएगी जहां संविधान का कोई मोल नहीं रह जाएगा।
पटवारी ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वोट करते समय 2014 एवं 2019 के भाजपा के वादों और जुमलों को याद करिए जिसमें स्विस बैंक से काला धन लाने की बात कही गई थी, हर व्यक्ति के बैंक खाते में 15 लाख रुपए डालने की बात कही गई थी, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की बात कही गई थी, रुपए की कीमत की हालत देखीये और उस समय जो बात कही गई थी उसे याद रखिए, कोविड में परिजनों को खोने के बाद अब फिर चुनाव आ गया है तो मोदी जी से इस बात का जवाब लीजिए कि ये वादे पूरे क्यों नहीं हुए।
पटवारी ने जनता से पूछा कि क्या आपके सांसद आपके यहां शादी में आए, गमी में आए, किसी कार्यक्रम में आए, क्या सांसद निधि से कोई राशि आपके गांव को दी? अगर नहीं तो ऐसे व्यक्ति को आप क्यों चुनें? कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को चुनिए और लोकतंत्र की लड़ाई में अपना योगदान दीजिए। कांग्रेस की जनसभा में लोकसभा क्षेत्र के बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26708239

Todays Visiter:10197