26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

विरोध झेल रहे मीका सिंह को मिला राज ठाकरे की पार्टी MNS का समर्थन

Previous
Next

नई दिल्‍ली: पाकिस्तान में परफॉर्म कर विवादों में घिरे सिंगर मिका सिंह को अब राज ठाकरे की पार्टी महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) का समर्थन मिल गया है. एमएनएस की फिल्म विंग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने एक ट्विट कर न सिर्फ मीका की तारीफ की बल्कि उन्हें बैन करने वाले फिल्म वर्क्स के संगठन फेडरेशन ऑफ वेस्‍टर्न इंडिया सिने एम्‍प्‍लॉय को भी फर्जी बता डाला है. यही नहीं अमेय खोपकर ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को भी टैग करते हुए मीका सिंह को परेशान करने का आरोप लगाकर उन्‍हें बैन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल मीका ने भारत और पाकिस्तान के बिगड़े रिश्ते व तनाव के बीच कराची में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार की बेटी की शादी में गाना गाया. जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है. सिने एसोसिएशन ने जहां उन पर प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं सोमवार को मीका सिंह के घर सिने एसोसिएशन द्वारा प्रोटेस्ट किया गया. लेकिन जहां मीका के खिलाफ हंगामा मच रहा है, तो वहीं उनके समर्थन में भी कई लोग सामने आ रहे हैं.

मीका सिंह की वकील फाल्गुनी ब्रहम भट्ट का कहना है कि यह गैरगानूनी विरोध प्रदर्शन है. हमारी एनजीओ है, जो मीका सिंह चलाते हैं. जहां अभी तक 5500 महिलाएं हैं और उनको तक धमकी आई है कि हम ऑफिस जाएंगे, घर जाएंगे और तोड़फोड़ करेंगे. इसलिए आज हम और हमारे एनजीओ के लोग यहां आए हैं. यह जो प्रोटेस्ट कर रहे हैं,  वो एक गैर कानूनी संस्था है और गैर कानूनी तरीके से किया गया है. यह लोग सिर्फ डराने और धमकाने के लिए यह सब कर रहे हैं. वहीं पंजाब में सिख कम्युनिटी के लोग मीका सिंह के सपोर्ट में नजर आए. सिंगर दीपक ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पर मीका को सपोर्ट करते हुए वीडियो डाला और लोगों से कहा कि वह उन्हें एक बार माफ कर दें.

साभार- जी न्‍यूज

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26609972

Todays Visiter:4071