06-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

प्रथम वीमेन्स प्राइड अवार्ड्स कार्यक्रम में महिलाओं को दिये गये स्‍मृति चिन्‍ह

भोपाल, जाह्नवी सोसाइटी फ़ॉर सोशल वेलफेयर, भोपाल द्वारा रविन्द्र भवन में प्रथम वीमेन्स प्राइड अवार्ड्स का आयोजन किया गया। आयोजन की मुख्य आकर्षण रहीं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री, डॉक्टर और मिसेज़ वर्ल्ड डॉ. अदिति गोवित्रिकर। आयोजन की शुरुआत मिलन म्यूज़िकल ग्रुप द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुति से हुई। इसके पश्चात पूनम राठौर ने अपनी शिष्यों के साथ कत्थक नृत्य में गणेश वंदना की प्रस्तुति दी।
पूनम राठौर के साथ उनकी शिष्यों जिनमें गुनगुन गुप्ता, रितिक, आद्या तिवारी, देवेश्वरी, रक्षा, काविश मीना ने ग्रुप एवं सोलो प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम के बढ़ते क्रम में अगली प्रस्तुति रही डॉ. लाता मुंशी की शिष्यों द्वारा भरतनाट्यम नृत्य में मन्त्रमुग्ध करने वाली दुर्गा स्तुति। इस दुर्ग स्तुति को मंच पर रिया शर्मा और मधुरा चट्टोपाध्याय ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात प्रियंवदा मित्तल ने मंच से जनता को बांधने वाली श्री राम स्तुति की प्रस्तुति दी। अदिति गोवित्रिकर द्वारा 11 उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल कर प्रेरणा पुंज बनी विविध क्षेत्र की महिलाओं का मंच पर स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मान किया गया। मंच एवं कार्यक्रम का अद्भुद संचालन का ज़िम्मा संभालने वाली सुश्री मधु चौधरी ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय देते हुए उनका कुछ समय पूर्व में रिलीज़ हुई म्यूज़िक वीडियो के शिव भक्ति में लीन भजन की अद्भुद प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का समापन डॉ. अदिति गोवित्रिकर के नारी सशक्तीकरण, स्वास्थ एवं शिक्षा पर उद्बोधन एवं कार्यकर्म में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को स्मृति चिह्न प्रदान करने के साथ हुआ। कार्यक्रम के रेडियो पार्टनर रहे 93.5 रेड FM। यह जानकारी जाह्नवी सोसाइटी फ़ॉर सोशल वेलफेयर की पूनम शर्मा ने दी।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26719541

Todays Visiter:8560