29-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

विश्व संग्रहालय दिवस पर सप्रे संग्रहालय में प्रदर्शनी, अलंकरण समारोह 18 को

Previous
Next

भोपाल, 15 मई/ अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर 18 मई को ज्ञानतीर्थ सप्रे संग्रहालय में प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। हस्तलिखित पाण्डुलिपियों, दुर्लभ पोथियों, इतिहास के गवाह समाचारपत्रों, बर्रू समेत भाँति-भाँति की लेखनियों और दवातों, स्मारक डाक टिकटों और प्रथम दिवस आवरणों, रेडियो, ग्रामोफोन और कैमरों तथा सिक्कों और करेंसी नोटों की प्रदर्शनी आकर्षण का विषय रहेगी। इसी मौके पर 11 प्रतिभावान पत्रकारों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। 

सप्रे संग्रहालय के संस्थापक संयोजक विजयदत्त श्रीधर ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य खेमसिंह डहेरिया होंगे। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के निदेशक आचार्य अमिताभ पाण्डेय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान के निदेशक आचार्य चन्द्र चारु त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि रहेंगे। 
कीर्ति राणा को हुक्मचंद नारद पुरस्कार, डा. संजीव गुप्ता को मीडिया शिक्षा पुरस्कार, जी.एस. वाधवा को संतोष कुमार शुक्ल पुरस्कार, महेन्द्र प्रताप सिंह को माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार, संजय मिश्र को लाल बलदेव सिंह पुरस्कार, डा. घनश्याम बटवाल को रामेश्वर गुरु पुरस्कार, सुश्री पल्लवी वाघेला को जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी पुरस्कार, सुश्री रंजना दुबे को झाबरमल्ल शर्मा पुरस्कार, भीमसिंह मीणा को जगत पाठक पुरस्कार, अजीत द्विवेदी को सुरेश खरे पुरस्कार और राकेश सैनी को होमी ब्यारावाला पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम 18 मई को पूर्वाह्न 10ः30 बजे सप्रे संग्रहालय सभागार में आयोजित है। 
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27018392

Todays Visiter:10483