24-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

सागर में एम्बुलेंस से गिरकर युवती की हुई मृत्यु पर मानवाधिकार आयोग ने जवाब मांगा

Previous
Next

भोपाल, मंगलवार 28 मई, 2024 सागर जिले के खुरई में एक दलित युवती की एम्बुलेंस से गिरकर मृत्यु होेने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों युवती के चाचा की हत्या होने पर शव पोस्ट पार्टम कराकर एम्बुलेंस से वापस ले जा रहे थे, तभी रास्ते में युवती एम्बुलेंस से गिरकर घायल हो गई थी, जहां अस्पताल ले जाते समय युवती की मृत्यु हो गई। पूरा मामला लगभग एक साल पहले हुई एक हत्या से जुड़ा हुआ है। जिसमें अगस्त 2023 में युवती के भाई की सरे आम पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी, और उसकी मां को भी निर्वस्त्र करने का आरोप है। उसके बाद पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोपियों ने युवती पर राजीनामा करने के लिये दबाव भी बनाते रहे। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, सागर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

एसआई ने की महिला सफाईकर्मी के साथ अश्लील हरकत
भोपाल शहर के पुलिस मुख्यालय की इंटेलिजेंस विंग के तहत आने वाले स्टेट सिचुएशन सेंटर में बीते रविवार को एक कमरे की सफाई करने के दौरान एसआई द्वारा महिला सफाईकर्मी को जबरन पकड़ कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। महिला सफाईकर्मी ने इसका विरोध करते हुये चीख-पुकार लगाई। महिला की आवाज सुनकर बाहर मौजूद अन्य स्टाफ कमरे में पहंुचे और महिला को एसआई के चंगुल से छुड़वाया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है।
युवक का अपहरण कर तीन दिनों तक अमानवीयता की
गुना जिले के बंजारा समुदाय के एक युवक के साथ उसी के रिश्ेतदारों द्वारा अमानवीयता करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक के रिश्तेदारों उसका अपहरण कर तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा। आरोपित रिश्तेदारों पीड़ित युवक को जूतों की माला और महिलाओं के कपड़े पहनाये, मुंह पर कालिख पोतकर पेशाब पिलाई और बाल भी काट दिये। उसके बाद युवक को इसी हाल में पूरे गांव में घुमाया। पीड़ित युवक ने आरोपियों के खिलाफ फतेहगढ़ थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, गुना से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
नर्मदा नदी में डूबने से युवक की हुई मृत्यु
रायसेन जिले के नर्मदा नदी के मोतलसिर घाट पर बीते रविवार को एक युवक की डूबने से मृत्यु होने की घटना सामने आई है। भोपाल के बगरोदा गांव में रहने वाले तीन दोस्त मोतलसिर घाट पर नर्मदा स्नान करने के लिये मोतलसिर घाट पर पहंुचे थे। जहां नहाते समय गहरे पानी में जाने से एक युवक की मृत्यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, रायसेन से मामले की जांच कराकर मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक सहायता राशि के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है। 
कब्जा हटाने पहुंची पुलिस ने महिलाओं एवं बच्चों की लगाई पिटाई
ग्वालियर जिले डबरा क्षेत्र में की पिछोर तहसील अंतर्गत भर्रोली गांव में जमीनी विवाद के दौरान कब्जा हटाने पहंुची पुलिस द्वारा महिला, पुरूष एवं बच्चो के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, ग्वालियर एवं पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
चोरी की वारदातों से शहरवासी परेशान
सीहोर जिले के बीते एक पखवाड़े में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की वारदात होने का मामला सामने आया है। रात के साथ-साथ दिन के उजाले में भी लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से शहर लोगों के मन में असुरक्षा का माहौल बन गया है। चोरी की घटना के बाद थाना कोतवाली पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पा रही है, और ना ही आरोपियों का सुराग अब तक मिल पाया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, सीहोर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।  
गहरे कुएं में उतरकर पीने का पानी भरने पर मजबूर ग्रामीण
मुरैना जिले के रामपुराकलां क्षेत्र के बहेरी गांव में 92 आदिवासी परिवार के करीब 700 लोगों को पीने के पानी के लिये जान जोखिम में डालना पड़ रहा हैै। गांव की महिलाओं एवं युवाओं को डेढ़ कि.मी. दूर से गहरे कुएं में उतरकर पीने का पानी लाना पड़ रहा है। वह पानी भी दूषित एवं मटमैला होने के कारण लोगों को पीने के पानी के लिये परेशान होना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मुरैना से मामले की जांच कराकर बहेरी गांव की जल समस्या के समाधान एवं रहवासियों को गांव में ही स्वच्छ/पेयजल की उपलब्धता के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
दबंगों द्वारा नदी का पानी खींच लेने से गांव में हो रहा जलसंकट
सागर जिले के खितौरा गांव में जलसंकट होने का मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश राज्य की सीमा में होने के कारण उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिले के रसूखदारों द्वारा खितौरा गांव के नदी में पाइप और पानी खींचने की मोटर डालकर पानी खींच रहे है। उ.प्र. के इस क्षेत्र में बिजली नहीं होने के बावजूद म.प्र. राज्य के खितौसा गांव की बिजली चोरी करके नदी का पानी खींच रहे है। इस कारण पूरे गांव में जलसंकट आ गया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य अभियन्ता म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण क.लि. सागर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27432747

Todays Visiter:2076