26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

एमपी में बढ़ते कोरोना के प्रभाव से निपटने लागू किया गया ESMA

Previous
Next

एस्मा, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बड़ा कदम, इंदौर में पुलिस पर फिर हमला

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया कि नागरिकों के हित को देखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के बेहतर प्रबंधन के लिए आज से सरकार ने मध्य प्रदेश में एसेंशियल सर्विसेज़ मैनेजमेंट एक्ट जिसे एस्मा या हिंदी में ‘अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून’ कहा जाता है, तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। इंदौर के चंदन नगर में पुलिस पर पथराव के मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार सुबह एक और व्यक्ति की मौत की जानकारी सामने आई है। इंदौर मेडिकल कॉलेज डीन ने इसकी पुष्टि की है, इसको मिलाकर इंदौर में अब तक 16 मौत हो चुकी है। आज भोपाल में करीब 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की सूचना है, वहीं उज्जैन में दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ग्वालियर में आज से टोटल लॉकडाउन शुरू किया गया है।

मध्य प्रदेश में लागू हुआ एस्मा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया कि नागरिकों के हित को देखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के बेहतर प्रबंधन के लिए आज से सरकार ने मध्य प्रदेश में एसेंशियल सर्विसेज़ मैनेजमेंट एक्ट जिसे एस्मा या हिंदी में ‘अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून’ कहा जाता है, तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।

Shivraj Singh Chouhan

@ChouhanShivraj

नागरिकों के हित को देखते हुए #COVID19outbreak के बेहतर प्रबंधन के लिए आज से सरकार ने मध्यप्रदेश में एसेंशियल सर्विसेज़ मैनेजमेंट एक्ट (Essential Services Management Act) जिसे ESMA या हिंदी में ‘अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून’ कहा जाता है, तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।
3,884
1:38 pm - 8 अप्रैल 2020

कोरोना महामारी के इस दौर में प्रदेश में सभी शासकीय डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ़, अधिकारी -कर्मचारी बेहद ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन कर प्रदेश की जनता के हित में रात-दिन कार्य कर रहे है, संकट की इस घड़ी में सब एक है,ऐसे में प्रदेश में “ESMA“ लागू का निर्णय,क़ानून का भय,समझ से परे ?

भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 105

भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 105 पहुंची। बुधवार को 21 नए पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। इसमें स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी, पुलिस और पत्रकार के संक्रमित होने की सूचना। अधिकारिक पुष्टि शाम तक होगी। फिलहाल मुकेश बागड़े, अजय जैन, मनोज मीना, राजू मालवीय, निदा, मोहम्मद तारिक, पवन सिंह व जुगल किशोर के नाम कंफर्म हुए हैं।

इंदौर के चंदन नगर में पुलिसकर्मियों पर पथराव, 7 गिरफ्तार


इंदौर के चंदन नगर इलाके में मंगलवार शाम दो पुलिस‍कर्मियों पर पथराव की घटना सामने आई है। इसको लेकर आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है, जिसमें से 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक दो पुलिसकर्मी इलाके में लॉकडाउन के दौरान गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक वैन देखी जिसमें कई लोग बैठे हुए थे। जब उनसे पूछताछ की गई तो पुलिसकर्मियों से विवाद करने लगे और फिर पथराव शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई।

घटना मंगलवार शाम को इंदौर में हुई। जहां चन्दन नगर इलाके में पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया गया। दरअसल, कुछ लोग घरों के बाहर भीड़ लगाकर जमा थे। जब पुलिसकर्मी इनको समझाने के लिए पहुंचा तो उन लोगों ने पुलिसकर्मी पर ही हमला कर दिया। हमले के बाद पुलिसकर्मी को वहां से भागना पड़ा। हालांकि पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है औ सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया है। इससे पहले 1 अप्रैल को इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में कोरोना स्क्रीनिंग करने गयी स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर हमला किया गया था। जिसके बाद देश भर में घटना का विरोध हुआ था।

उज्जैन में दो और पॉजिटिव मिले, अब तक 15

उज्जैन में कोरोना संक्रमण के दो और नए मामले सामने आए हैं।‌ कोटमोहल्ला निवासी जिस महिला की संक्रमण से मौत हुई थी, उसके दो स्वजनों में इसकी पुष्टि हुई है। अब तक 15 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से पांच की मौत हो गई है। प्रशासन ने पांच इलाकों को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर बड़े पैमाने पर सर्वे शुरू किया है।

होशंगाबाद मुख्यालय में निवास नहीं करने वाले 2 तहसीलदारों को नोटिस


होशंगाबाद कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर जीपी माली ने कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए कोई ठोस कार्रवाई न करने, मुख्यालय पर उपस्थित नहीं रहने एवं पदीय दायित्वों का निर्वहन में गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर होशंगाबाद के तहसीलदार शहरी आलोक पारे व तहसीलदार बाबई निधि चौकसे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत सभी जिला अधिकारियों व उनके अधीनस्थ अमले को मुख्यालय पर ही रहने के पूर्व में निर्देश दिए हैं। उक्त निर्देशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

बैरागढ़ में कोरोना वायरस पॉजिटिव निकली एक महिला

भोपाल के समीप बैरागढ़ के कम्युनिटी हॉल रोड क्षेत्र में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गईं है। पुलिस और डॉक्टरों की टीम ने इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया है। जानकारी के मुताबिक महिला स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी है। इसके बाद उनके पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश में ट्रांसपोर्ट कार्य में लगे ट्रकों ने ना रोका जाए

मध्य प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि ट्रांसपोर्ट कार्य के लिए ट्रकों को ना रोका जाए। सरकार के संज्ञान में आया था की विभिन्न जिलों में ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाई जा रही है। खाली ट्रकों को भी सामान भरने के लिए गोडाउन तक नहीं जाने दिया जा रहा है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए इन सेवाओं का जारी रहना जरूरी है।

कटनी में 6 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

कटनी के कैमोर में मिले 6 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली है। सीएमएचओ डॉक्टर एसके निगम ने बताया जबलपुर से आई सभी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग एहतियातन सावधानी बरत रहा है। कैमोर में आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं।

साभार

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26608785

Todays Visiter:2884