26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

बैंकों के विलय के विरोध में बैंक कर्मियों का प्रभावी प्रदर्शन

Previous
Next

प्रदर्शन के पश्चात बैंक कर्मियों ने पुलवामा के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

यूनाईटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन्स के आव्हान पर ”बैंकों के अवाँछित विलय“ के विरोध में देशभर में लाखों बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा प्रदर्शन एवं सभाओं के आयोजन किए गए। बैंक कर्मियों की माँग है कि ”देना बैंक एवं विजया बैंक के बैंक आॅफ बड़ौदा में विलय के निर्णय पर पुनर्विचार कर इसे वापिस लिया जावे।“
इसी तारतम्य में राजधानी की विभिन्न बैंकों के सैकड़ों बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी आज शाम 5ः45 बजे ओरियेन्टल बैंक आॅफ काॅमर्स रीजनल आफिस प्रेस काम्पलेक्स भोपाल के सामने एकत्रित हुए। उन्होंने अपनी माॅंगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी कर प्रभावी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पश्चात सभा हुई, जिसे बैंक कर्मचारी-अधिकारी नेताओं साथी वी.के. शर्मा, अरूण भगोलीवाल, डी.के. पोददार, एम.जी. शिन्दे, आनन्द अग्रवाल, सुनील सिंह, बी.एस. नेगी, दीपक रत्न शर्मा, जे.पी. झंवर, प्रदीप बिलाला, जे.पी. दुबे, एम.एस. जयशंकर आदि ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने बताया कि जबसे केन्द्र सरकार ने बैंक आॅफ बड़ौदा में देना बैंक एवं विजया बैंक के विलय की घोषणा की है तभी से हम इस अनुचित कदम एवं घोषणा का लगातार विरोध करते आ रहे हैं। इस बावत बैंक कर्मियों ने 26 दिसम्बर 2018 को सफल बैंक हड़ताल कर अपना प्रतिरोध व्यक्त किया था। बैंकों का विलय हमारे देश में पूरी तरह से अवाँछित है। इससे किसी को भी फायदा नहीं होगा। जैसा कि हम पूर्व के विलयों में देख चुके हैं। सरकार बैंकों के विलय का मुद्दा लाकर राष्ट्र एवं जनता का ध्यान खराब ऋणों से हटाना चाहती है। वर्तमान में बैंकों के विलय की नहीं बल्कि विस्तार की आवश्यकता है। सरकार को खराब ऋणों की वसूली के लिए कठोर एवं कारगर कदम उठाना चाहिए। विलय से रोजगार खत्म होंगे साथ ही साथ नये रोजगार सृजन होने के रास्ते बंद हो जावेंगे। लोगों को बैंकिंग सेवा से वंचित होना पड़ेगा। वक्ताओं ने केन्द्र सरकार से विलय के निर्णय पर पुनर्विचार की माँग कर इसे वापिस लेने की अपील की है।

प्रदर्शन के पश्चात प्रदर्शन स्थल पर ही यूनाईटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन्स के बैनर तले विभिन्न बैंकों के सैकड़ों बैंक कर्मचारी एवं अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निन्दा की तथा मोमबत्ती प्रज्वलित कर शहीद वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि इस घड़ी में बैंक कर्मी राष्ट्र, वीर जवानों एवं शहीद जवानों के परिवार के साथ हैं।
प्रदर्शन एवं श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न बैंकों की ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारीगण साथी दीपक रत्न शर्मा, मदन जैन, डी.के. पोद्दार, वी.के. शर्मा, संजीव सबलोक, अरूण भगोलीवाल, प्रदीप बिलाला संजय कुदेशिया, नजीर कुरैशी, जे.पी. झंवर, एम.जी. शिन्दे, संतोष जैन, बी.एस. नेगी, रजत मोहन वर्मा, आशीष तिवारी, सुनील सिंह, राजेश लाला, गुणशेखरन, जे.पी. दुबे, प्रभात खरे, बाबूलाल राठौर, बी.सी. पौणिकरण, एम.एस. जयशंकर, बी.एस. रावत, सत्येन्द्र चैरसिया, अशोक पंचोली, सी.एस. शर्मा, जी.बी. अणेकर, विजय जगन, सुनील देसाई, जे.पी. जैन, दीपक जैन, आर.के. निगम, योगेश मनूजा किसन खैराजानी, कैलाश माखीजानी, महेश जिज्ञासी, सौरभ पाराशर, विजयपाल, जे.डी. मलिक, अमोल, वैभव गुप्ता, सनी श्रीवास्तव, नरेश सधानी, राजेन्द्र भाई, खालिद भाई, नारायण पंवार, विश्वामित्र दुबे, रीतेश शर्मा, संजय वर्मा, संजय धान, शैलेन्द्र नरवरे, मंगेश दवांदे, विशाल धमेजा, देवेन्द्र खरे, वी.पी. गौर, आनन्द खोखले, अमिताभ चटर्जी, वी.के. कोठारी, दर्शन भाई, सतीश चैबे, गौरव दुबे, एन.जे.एस. तलवार, अबध वर्मा, प्रदीप कटारिया, पंकज सक्सेना, बसंत जोशी, शोभित वाडेल, गोवर्धन मिश्रा, अरविन्द बिलगैया, हेमन्त मुक्तिबोध, सितान्शु शेखर, अविनाश धमेजा, मिलिन्द डेकाटे, इकबाल बहादुर, एस.पी. मालवी, करीम खान, आनन्द अग्रवाल, मनीष बौरा, मनोज कौशल, मनोज श्रोते, विजय चोईथानी, राकेश भारद्वाज, वी.के. त्रिपाठी, दीपक शुक्ला, लखन तिलवानी, रवि विश्वकर्मा, प्रभात सक्सेना, मयंक गुप्ता, ओ.पी. टहलयानी, रणजीत सिंह, संदीप चैबे, अनिल मरोती, अनुज भार्गव, बारेलाल यादव, जितेन्द्र शर्मा, भूपेन्द्र शर्मा, मदनलाल विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26612064

Todays Visiter:6163