06-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

सभी वर्गों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आरक्षण की पक्षधर कांग्रेस, किंतु बीजेपी आरक्षण को समाप्त करना चाहती है: सै. अदनान अशरफ

Previous
Next
भोपाल, 12 मई, 2024  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर एवं मीडिया प्रभारी सैयद अदनान अशरफ ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश की मोदी सरकार और भाजपा नेता बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा सर्वहारा वर्ग के लिए बनाये गये संविधान को बदलने की कृत्सित मानसिकता बनाकर देश की जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है।
अदनान ने कहा कि देश में वर्तमान समय में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, ऐसे में भाजपा देश की जनता के लिए के बीच गोडसेवादी विचारधारा का बखान कर नफरत और घृणा फैलानेकर अपनी राजनैतिक रोटियां सैकने का काम कर रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी प्यार, मुहब्बत और भाईचारे को गांधीवादी विचारधारा से आगे बढ़ाकर देश में अमन चैन की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ और जुमले की राजनीति करती आयी है। 2014 के चुनाव में नरेन्द्र मोदी ने बेरोजगारी हटाने, 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, 15 लाख रूपये हर खातें में आने की बात कही थी, 2019 में राष्ट्रवाद और सर्जिकल जैसी बातें करके देश की जनता को भ्रमित किया। किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही लेकिन 800 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। मोदी जी मंगलसूत्र की बात करते हैं, उन 800 किसानों की पत्नियां जो विधवा हुई उनके मंगलसूत्र के बारे में मोदी जी मौन क्यों हैं। मोदी जी अग्निवीर योजना लाये, जिससे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ तो हुआ ही है देश की रक्षा पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। मोदी जी के जुमले झूठ साबित हुये हैं। मोदी की गारंटी यानि झूठ की गारंटी।
राहिल खान ने कहा कि कांग्रेस जातिगत गणना की पक्षधर है, जबकि बीजेपी कभी जातिगत गणना की पक्षधर नहीं रही है। हिस्सेदारी न्याय के तहत सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति, हर वर्ग की गिनती कर कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना करायी जायेगी। कांग्रेस अगर सत्ता में आएगी तो देश के सभी पीएसयू को चालू किया जायेगा। वहीं कांग्रेस के न्याय पत्र को लेकर भाजपा द्वारा झूठ बोला जा रहा है। लेकिन हमारी सरकार बनी तो हम अपने न्याय पत्र में शामिल सभी वादों को पूरा करेंगे। कांग्रेस पार्टी महिलाओं को 1 लाख रूपये सालाना यानि 8500 रू. प्रतिमाह देगी, युवाओं के लिए पहली नौकरी पक्की की जायेगी, किसानों के लिए उनका समर्थन मूल्य, स्वामी नाथन फॉर्मूले वाली एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जायेगी, 30 लाख सरकारी पदों को प्राथमिकता पर भरा जायेगा। श्रमिकों को 400 रूपये प्रतिदिन मजदूरी मनरेगा के तहत दी जायेगी।
बैठक में मप्र कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कॉर्डिनेटर मंसूर मलिक (राहिल), परमवीर सिंह, प्रदीप कुमार ने भी संबोधित करते हुये कांग्रेस पार्टी की मजबूती की बात कहीं। बैठक में पदाधिकारीगण दानिश आलम, दिलीप शर्मा, संजय खान, शराफत खान, तनवीर अख्तर, युनिस पटेल, रामेंदर मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।    
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27142032

Todays Visiter:8733