17-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मई दिवस पर राजधानी में निकलेगी संयुक्‍त रैली, श्रमिक नेताओं का होगा सम्‍मान

Previous
Next

भोपाल, राजधानी भोपाल में 01मई 2024, अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्‍य में इस वर्ष भी राजधानी की परम्परा अनुसार संयुक्त रैली/ सभा की जा रही है।

मई दिवस समारोह समिति, भोपाल के प्रवक्तागण पूषण भट्टाचार्य एवं वी के शर्मा ने बताया कि 1 मई 2024, बुधवार को  शाम 5.45 बजे से छोटे तालाब के किनारे स्थित नीलम पार्क (पुरानी लिली टाकीज/ डी मार्ट जहांगीराबाद के सामने)  भोपाल में संयुक्‍त रैली एवं सभा आयोजित है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय श्रमिक संगठनों, केंद्र,राज्य, राज्य निगम मंडल, बैंक, बीमा, बीएसएनएल,मेडिकल रिप्रजेंटेटिव, आंगनवाडी, आशा- उषा कार्यकर्ता, किसान संगठन, मजदूर - हम्माल आदि श्रमिक संगठनों के सदस्य शामिल होंगे। संबंधित सभी श्रमिक संगठनों से अनुरोध है कि वह अपने-अपने संगठन के बैनर, झंडों एवं प्ले कार्ड्स के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।
मजदूर दिवस मे श्रमिक नेताओं का सम्मान होगा
अर्द्ध शासकीय सेवानिवृत्‍त अधिकारी - कर्मचारी फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने बताया कि 1 मई  को 3 बजे 9 मसाला शौर्य पार्क के सामने भोपाल में श्रमिकों का सम्मान किया जायेगा। निगम मंडल  के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई एवं अरुण वर्मा ने समस्त निगम मंडल सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों से मजदूर दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। 
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26871594

Todays Visiter:12538