26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मंगलवार रात्रि में 13 आईएएस स्‍थानान्‍तरित, पूर्व सीएस मोहंती सेवानिवृत्‍त

Previous
Next

एपी श्रीवास्‍तव प्रशासन अकादमी भेजे गये, भार्गव को शहडोला कमिश्‍नर का अतिरिक्‍त प्रभार

राजकाज न्‍यूज, भोपाल

राज्‍य शासन ने मंगलवार रात्रि में 9 आईएएस अधिकारियों के स्‍थानान्‍तरण आदेश जारी किये हैं। साथ ही कुछ अधिकारियों को अतिरिक्‍त प्रभार दिये गये हैं, और कुछ के विभाग कम भी किये गये हैं। इधर, पूर्व मुख्य सचिव एसआर मोहंती सहित चार आईएएस अधिकारी आज सेवानिवृत्‍त हो गए। मोहंती के अलावा शहडोल कमिश्नर राजा भैया प्रजापति, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत अजय शर्मा और उज्जैन के अपर आयुक्त पतिराम कतरौलिया भी आज सेवानिवृत्‍त हो गए। वरिष्‍ठ अधिकारी एपी श्रीवास्‍तव को प्रशासन‍ अकादमी में पदस्‍थ किये गये है। अन्‍य आदेश में अशोक भार्गव कमिश्‍नर रीवा को शहडोल कमिश्‍नर का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। इंदौर कलेक्‍टर पद से हटाये गये लोकेश जाटव को आयुक्‍त राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र, आईरिन सिथिया एवं आशीष वशिष्‍ठ की पदस्‍‍‍थापना भी की गयी हैं।

राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपर मुख्य सचिव वन श्री ए.पी. श्रीवास्तव को महानिदेशक आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं लोक सेवा प्रबंधन श्री अशोक बर्णवाल को प्रमुख सचिव वन, प्रमुख सचिव विमानन श्री अनिरुद्ध मुखर्जी को प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग, आयुक्त अनुसूचित जाति विकास तथा प्रबंध संचालक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम डॉ. मसूद अख्तर को प्रबंध संचालक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, सचिव मुख्यमंत्री तथा सचिव राजस्व श्री एम. सेलवेन्द्रन को सचिव मुख्यमंत्री तथा सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सचिव विमानन (अतिरिक्त प्रभार), सचिव मुख्यमंत्री तथा कार्यपालक संचालक राज्य लोक सेवा अभिकरण एवं मिशन संचालक समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन श्री बी. चन्द्रशेखर को आयुक्त आदिवासी विकास एवं आयुक्त अनुसूचित जाति विकास (अतिरिक्त प्रभार), संचालक जनसम्पर्क श्री ओ.पी. श्रीवास्तव को अपर सचिव मुख्यमंत्री तथा संचालक जनसम्पर्क (अतिरिक्त प्रभार), उप सचिव मुख्यमंत्री तथा उप सचिव विमानन एवं संचालक विमानन श्री इलैया राजा टी. को संचालक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा प्रबंध संचालक लघु उद्योग निगम तथा संचालक विमानन (अतिरिक्त प्रभार), महाप्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री अवधेष शर्मा को उप सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय तथा उप सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय श्री अरविंद दुबे को उप सचिव मुख्य सचिव कार्यालय पदस्थ किया गया है।

प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री मनीष रस्तोगी को वर्तमान कर्तव्यों के साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव लोक सेवा प्रबंधन, प्रबंध संचालक राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम, श्री नंदकुमारम् को वर्तमान कर्तव्यों के साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक कार्यपालक संचालक राज्य लोक सेवा अभिकरण तथा मिशन संचालक समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन तथा संचालक कौशल विकास एवं कार्यपालन अधिकारी राज्य कौशल विकास निगम एवं संचालक रोजगार (अतिरिक्त प्रभार) श्री धनराजू एस को वर्तमान कर्तव्यों के साथ संचालक प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव को वर्तमान कर्तव्यों के साथ कमिश्नर शहडोल संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

राज्य शासन ने सचिव श्री लोकेश कुमार जाटव को आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र तथा पदेन सचिव स्कूल शिक्षा और संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र एवं उप सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती आईरिन सिंथिया जे.पी. को संचालक बजट पदस्थ किया है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26610111

Todays Visiter:4210