26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

11 साल पहले लॉटरी में जीते थे 22.87 करोड़, अब चुकाने होंगे 54.90 करोड़ रुपये

Previous
Next

लंदन की अमांडा नटल (45) ने 11 साल पहले 25 लाख पाउंड (22.87 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीती. इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के लिए ऐशो-आराम का हर सामान जुटाया. वह अपने परिवार के साथ प्राइवेट जेट से दुबई घूमने गईं. उन्होंने बच्चों की पढ़ाई पर भी काफी पैसा खर्च किया. इसके अलावा उन्हाेंने एक आलीशान घर भी खरीदा. इतनी शानो-शौकत के बाद अब उन्हें 60 लाख पाउंड (54.90 करोड़ रुपये) का जुर्माना चुकाना होगा.

दरअसल, जैकपॉट लगने के कुछ समय बाद नेशनल क्राइम एजेंसी (NCA) ने एक जांच शुरू कर दी. आठ साल की जांच के बाद पता चला कि अमांडा और दो अन्य लोग मनी-लॉन्ड्रिंग ग्रुप में शामिल हैं. अमांडा और उनके पति जोनाथन (46) को वैट चोरी का दोषी भी ठहराया जा चुका है. उन्होंने अपने तीन बच्चों को बकिंघमशायर के स्टो स्कूल में पढ़ने भेजा, जिस पर हर साल 38,000 पाउंड खर्च होते थे.

अवैध तरीके से जुटाई थी काफी संपत्ति

नेशनल क्राइम एजेंसी (NCA) की जांच में पता चला कि अमांडा के पति ने अवैध तरीके से काफी संपत्ति जुटाई है और सारी पूंजी पत्नी के नाम पर कर दी है. डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक, कोर्ट ने नटल और दो अन्य दोषियों की 11 संपत्तियां जब्त कने का आदेश दिया है. इसमें अमांडा का हैम्पशायर के रॉम्से में व्हाइट हॉर्स होटल भी शामिल है.

शानो-शौकत का जीवन ही बना मुसीबत

अमांडा और जोनाथन ने रॉम्से के एम्बले पार्क एस्टेट में संपत्ति खरीदी. उन्होंने लंदन के बेलग्रेविया में भी 2000 पाउंड साप्ताहिक पर एक फ्लैट किराए पर ले रखा था. उनकी कई लग्जरी कारों में बेंटली मल्सेन भी है. उनका यही शानो-शौकत का जीवन उनके लिए मुसीबत बन गया. उनकी शानो-शौकत ने ही एजेंसी का ध्यान उनकी खींचा था.

जैकपॉट लगने के बाद नटल दंपति ने एम्बले पार्क एस्टेट में खरीदा आलीशान घर. (साभार - डेली मेल)

एनसीए को नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब

जब नेशनल क्राइम एजेंसी ने नटल दंपति से पूछा कि इतना पैसा कहां से आया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इसके अलावा उनसे लॉटरी की राशि खर्च करने का पूरा ब्योरा भी मांगा गया था. दोनों यह ब्योरा भी उपलब्ध नहीं करा पाए.

रूस-ब्रिटेन में फर्जीवाड़ा कर कमाया काफी धन

एनसीए को जांच में पता चला कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने करीब 1,00,000 ट्रांजैक्शन की थीं. वहीं, यह भी पता चला कि उन्होंने रूस और ब्रिटेन में फर्जीवाड़ा कर काफी धन कमाया है. हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि हैम्पशायर की नटल, सोलीहल के प्रॉपर्टी टायकून एरिक ग्रूव (89) और लंदन के वकील टिमोथी बेकर (55) की 11 संपत्तियां जब्त कर ली जाएं. कोर्ट ने तीनों को आपराधिक गतिविधियों के जरिये पैसा कमाने का दोषी पाया.

जोनाथन पर नहीं चलाया जा सका मुकदमा

कोर्ट ने सारा पैसा अमांडा के खातों में होने के कारण जोनाथन के खिलाफ कोई आदेश जारी नहीं किया. एनसीए में अधिकारी एंडी लुईस ने बताया कि जोनाथन को मामले में शामिल नहीं किया गया. दरअसल, जोनाथन ने अपने कारोबार का ढांचा कुछ इस तरह बनाया है कि उसके पास जब्त करने लायक कोई संपत्ति ही नहीं है. उसने सब कुछ अपनी पत्नी और अन्य लोगों के नाम पर बनाया है. नटल दंपति द्वारा अवैध तरीके से जुटाई गई संपत्ति जब्त करना एनसीए की प्राथमिकता है. अधिकारी ने कहा, हमें खुशी है कि जांच के दायरे में आए लोग कोर्ट के आदेश के मुताबिक भुगतान करने को तैयार हैं.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26609797

Todays Visiter:3896