26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

देवास में भाजपा नेता की गौशाला में 1 दर्जन गौ माता मृत अवस्था में मिली - नरेन्द्र सलूजा

भोपाल -21 अगस्त 2019, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि एक तरफ तो राज्य की कमलनाथ सरकार निरंतर गौ माता के संरक्षण व संवर्धन हेतु कदम उठा रही है। प्रदेश में 1000 गौशालाओं का निर्माण कार्य जारी है, सड़कों पर गौ माताओं की सुरक्षा को लेकर कार्य योजना बनाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर खुद को सच्चा गौभक्त बताने वाले भाजपा नेताओं द्वारा संचालित गौशालाओं में गौ माताओं की दयनीय  स्थिति की कई खबरें अभी तक सामने आ चुकी है।
हाल ही की घटना में देवास के राबडिया गांव में भाजपा नेता वरुण अग्रवाल की गौशाला व डेयरी फॉर्म में एक शिकायत के बाद जब प्रशासन के अधिकारियों ने छापा मारा तो एक दर्जन के करीब गाये दलदल में तड़पती हुई मिली , एक दर्जन के क़रीब गाय मृत अवस्था में मिली। जिस पर कई गौमाताओं को रेस्क्यू कर बचाया गया।तीन लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।मंत्री सज्जन वर्मा ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये।
यह भाजपा नेताओं की हकीकत है।एक तरफ तो खुद को सच्चा गौ भक्त बताते हैं , इनकी सरकार ने गौमाता के संवर्धन व संरक्षण के लिए पिछले 15 वर्ष में कुछ नहीं किया ,वहीं दूसरी ओर इनके नेताओ द्वारा संचालित गौशालाओं में गौ माताओं के साथ अन्याय हो रहा है ,उनकी जाने जा रही है।पहले भी मध्य प्रदेश के आगर जिले में स्थित गो अभ्यारण में नक़ली भूसे के कारण 400 से अधिक गौमाता की मौत की खबर भाजपा सरकार में सामने आई थी। भाजपा को इस मामले में जवाब देना चाहिए।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26611728

Todays Visiter:5827