20-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

भारी आंधी, तूफाल एवं बारिश से विद्युत प्रदाय बंद होने से 30 प्रतिशत क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित

Previous
Next

भारी आंधी-तूफान एवं बारिश के कारण नर्मदा जलप्रदाय, कोलार जलप्रदाय परियोजना, बैरागढ़ जलशोधन संयंत्र एवं मनुआभान जलशोधन संयंत्र में विद्युत प्रदाय बंद होने के कारण शहर के 30 प्रतिशत क्षेत्रों में गुरूवार को प्रातः जलप्रदाय कम दबाव से होने की संभावना

भोपाल, 10 अप्रैल 2024  भारी आंधी-तूफान एवं बारिश के कारण नर्मदा जलप्रदाय, कोलार जलप्रदाय परियोजना, बैरागढ़ जलशोधन संयंत्र एवं मनुआभान जलशोधन संयंत्र में बुधवार को सायंकाल 04ः00 बजे से विद्युत प्रदाय बंद होने के कारण शहर के 30 प्रतिशत क्षेत्रों में गुरूवार को प्रातः जलप्रदाय कम दबाव से होने की संभावना है जबकि विद्युत प्रदाय बंद होने के कारण शहर के कुछ क्षेत्रों में बुधवार को सायंकाल जलप्रदाय बाधित रहा।

बुधवार सायंकाल 04ः00 बजे भारी आंधी-तूफान एवं बारिश के कारण नर्मदा जलप्रदाय, कोलार जलप्रदाय परियोजना, बैरागढ़ जलशोधन संयंत्र एवं मनुआभान जलशोधन संयंत्र में बुधवार को सायंकाल 04ः00 बजे से विद्युत प्रदाय बंद हो गया और नर्मदा संयंत्र में सायंकाल 6ः00 बजे, कोलार में सायंकाल 07ः00 बजे, करबला पम्प में सायंकाल 06ः00 बजे तक विद्युत प्रदाय पूरी तरह अवरूद्ध रहा। जलप्रदाय संयंत्रों में 02 से 03 घंटे तक विद्युत प्रदाय बंद होने के कारण शहर के 30 प्रतिशत क्षेत्रों में गुरूवार को प्रातः जलप्रदाय कम दबाव से होने की संभावना है।
नगर निगम, भोपाल के जलप्रदाय परियोजना एवं जलशोधन संयंत्रों में बुधवार को विद्युत प्रदाय बंद होने के कारण शिवाजी नगर, ई-6 अरेरा कालोनी, जनता कालोनी, भरत नगर, सूरज नगर, बरखेड़ी, न्यू एम.एल.ए क्वाटर्स, जवाहर चौक, 228 क्वाटर्स, टी.टी. नगर, अयोध्या बायपास, शिवनगर फेस-3, अटल नेहरू नगर, गीता नगर, लीलाधर कालोनी, अमन कालोनी, राजीव नगर, संजय नगर, एकता बिलाल कालोनी, दानिश कालोनी, आवास विकास, शहीद नगर, शांति प्रकाश नगर, कमल नगर, देवकी नगर, सुंदर नगर, नबाव कालोनी, नगर निगम कालोनी, सीटीओ, कैलाश नगर, नंदा नगर एवं बैरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में बुधवार सायंकाल जलप्रदाय बाधित रहा। 
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26900709

Todays Visiter:2638