03-Aug-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

17 लाख की घड़ी, ऑडी कार, जानें IAS ऑफिसर पूजा खेडकर के पास है कितनी संपत्ति

Previous
Next

मुंबई, महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (IAS officer Pooja Khedkar) अपनी वीआईपी डिमांड और लाल बत्ती लगी ऑडी कार के चलते चर्चा में हैं। 2023 बैच की अधिकारी का पुणे जिला कलेक्टर ऑफिस से वाशिम तबादला किया गया है। वह 17 लाख की सोने की घड़ी पहनती हैं। उनके पास ऑडी समेत चार लग्जरी कारें हैं।

कितनी है पूजा खेडकर की संपत्ति
पूजा खेडकर के 110 एकड़ खेती की जमीन है। उसके पास छह प्लॉट और 7 फ्लैट हैं।
900 ग्राम सोना और हीरे के गहने हैं।
सोने की एक घड़ी है, जिसकी कीमत 17 लाख रुपए है।
ऑडी ए4 समेत चार लग्जरी कारें हैं।
दो प्राइवेट कंपनियों में पार्टनर हैं।
उनके अपने नाम पर 17 करोड़ की संपत्ति है।
कितनी है पूजा खेडकर के परिवार की संपत्ति
पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर ने वंचित बहुजन आघाड़ी पार्टी के टिकट पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 40 करोड़ रुपए घोषित की थी। उन्होंने बताया था कि खेती से 48 लाख रुपए की आमदनी हुई।
पूजा खेडकर ने वाशिम में संभाली नई भूमिका, बोलीं- 'जॉइन करके खुश हूं...'
विवादों के बीच आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने गुरुवार को महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के वाशिम जिला कलेक्टरेट में सहायक कलेक्टर के रूप में अपनी नई भूमिका संभाली। उनपर आईएएस पद हासिल करने के लिए शारीरिक विकलांगता श्रेणी और ओबीसी कोटे के तहत मिलने वाले लाभों का दुरुपयोग करने का आरोप है।
यह भी पढ़ें- प्राइवेट ऑडी कार पर लाल बत्ती, VIP डिमांड, सरकार ने यूं कतरे ट्रेनी IAS अधिकारी के पर
पूजा खेडकर ने कहा, "मैं वाशिम जिला कलेक्टरेट में ड्यूटी ज्वाइन करके खुश हूं। यहां काम करने के लिए उत्सुक हूं।" अपने ऊपर लगे आरोपों पर पूजा ने कहा, "इस मामले पर बोलने के लिए मैं अधिकृत नहीं हूं। सरकार के नियम मुझे इसपर बोलने की अनुमति नहीं देते।" पुणे में पूजा को लाल बत्ती वाली ऑडी में देखा गया था। वह जिला प्रशासन द्वारा दी गई बोलेरो कार में सवार होकर वाशिम पहुंचीं।
साभार- ए न्‍यूज
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27821324

Todays Visiter:1485