12-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, सारण में पुलिस टीम पर हमला, दो हिरासत में

Previous
Next
छपरा के रिवीलगंज प्रखंड के सेंगरटोला स्थित मतदान केंद्र संख्या 82, 83, 84, 85, 86 पर उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इसमें एक पुलिस कर्मी का सिर फट गया है। घटना के बाद पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए हैं। पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। 
सारण में राजीव प्रताप रूडी ने बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप 
सारण में लोकसभा चुनाव हो रहा है, जहां से लालू यादव की बेटी रोहिणी राजद की उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला दो बार सांसद रहे राजीव प्रताप रूडी से है। सारण में सुबह 11 बजे तक 20.75 फीसदी मतदान भी हुआ है। इसी बीच अमनौर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 12, 13 ,14 को लेकर निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ बूथ कैप्चरिंग जैसे आरोप लगाए हैं। इसके बाद प्रशासन की ओर से मामले की जांच शुरू की है।
बेलवारा के बूथ संख्या 116 और चमनपुर के बूथ संख्या 76 पर वोट बहिष्कार
मधुबनी लोकसभा अंतर्गत जाले विधानसभा के जाले प्रखंड के बूथ संख्या 116 बेलवाड़ा गांव में और सिंघवारा के चमनपुर मतदान केंद्र संख्या 75 सड़क को लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया हैद्ध ग्रामीणों ने पूर्व से कर रखा था ऐलान। ग्रामीणों का आरोप जिला प्रशासन के द्वारा जबरन आंगनबाड़ी सेविकाओ पर वोट गिराने का दबाव बना रहे हैं। इस गांव के लोग सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों का काफी दिनों से विरोध था। इसको लेकर कई बार ग्रामीण स्थानीय प्रशासन से वार्ता भी हुई थी। लेकिन, कोई समाधान नहीं हुआ। अब ग्रामीण वोट बहिष्कार कर सरकार का विरोध जता रहे है। हालांकि जिला प्रशासन उन्हें समझाने की कोशिस करने में लगी हुई। जिला प्रशासन द्वारा बूथ संख्या 116 बेलवारा में आंगनबाड़ी सेविका का एक मत गिरवा दिया है। 
मधुबनी में वोट बहिष्कार
मधुबनी लोकसभा अंतर्गत जाले विधानसभा के बेलवार गांव के मतदाता ने "सड़क नहीं तो वोट नहीं" के नारों के साथ वोट बहिष्कार कर दिया है। इस करण, प्राथमिक विद्यालय बेलवार स्थित बूथ संख्या 116 पर काफी कम मतदान हुआ है। प्रशासन मतदाताओं को समझाने में जुटे हैं।
साभार- अ उ
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27257217

Todays Visiter:16521