10-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

पुलिस ने बिभव को किया गिरफ्तार, AAP का दावा- स्वाति को नहीं लगी चोट, वीडियो से सब साफ

Previous
Next

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम हाउस में हुई मारपीट के मामले में आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्वाति मालीवाल ने कुछ दिनों पहले आरोप लगाए थे कि उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर सीएम के पीए ने मारपीट और बदसलूकी की थी।

'जिस तरह का षडयंत्र रचा जा रहा है वो देश की जनता देख रही'
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा, 'इन विरोधियों के पास कुछ भी नहीं है। अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार मिटाओ का नारा देकर आए थे और आज वे खुद अखंड भ्रष्टाचार में डूब गए। कहने और करने में बहुत अंतर होता है। जिस तरह का षडयंत्र रचा जा रहा है वो देश की जनता देख रही है।
बिभव कुमार ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की
बिभव कुमार ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। जमानत अर्जी पर कोर्ट आज सुनवाई करेगी।
जनता सब देख रही है, जनता उन्हें माफ नहीं करेगी: मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 'जो बोलना है अरविंद केजरीवाल को बोलना है। जो हुआ है उनकी पार्टी में हुआ है, उनके घर में घटना घटी। वे (स्वाति मालीवाल) उन्हीं की पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं। जनता सब देख रही है, जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।'
केजरीवाल का निवास अब गुंडों की शरणस्थली बना: वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'आश्चर्यजनक ये है कि उनकी गिरफ्तारी मुख्यमंत्री आवास के अंदर हुई है। सीधा-सीधा संदेश है दिल्ली की जनता को कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का निवास अब गुंडों की शरणस्थली बन चुका है।'
AAP महिला विरोधी पार्टी है: पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'जिस मुख्यमंत्री आवास में विकास की योजनाएं बननी चाहिए थीं, दिल्ली को आगे बढ़ाने की योजनाएं बननी चाहिए वहां इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं वो भी उन्हीं की पार्टी की सांसद के साथ। जब महिला सांसद के साथ इस प्रकार की घटना हो रही है तो और महिलाओं के बारे में उनकी क्या सोच होगी। ये पूरी तरह से दिखता है कि पार्टी (AAP) महिला विरोधी पार्टी है, महिलाओं का उत्पीड़न करने वाली पार्टी है।'
जांच होनी चाहिए, तथ्यों को सबके सामने आना चाहिए: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा
AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'कांग्रेस का रुख प्रियंका गांधी ने स्पष्ट तौर पर बताया है कि कहीं भी किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार की कोई घटना सामने आए तो कांग्रेस पार्टी उस महिला के साथ खड़ी है। कानूनी प्रक्रिया चलनी चाहिए, जांच होनी चाहिए, तथ्यों को सबके सामने आना चाहिए।'
स्वाति मालीवाल के संपर्क में भाजपा के कई नेता: सौरभ भारद्वाज
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'किसी भी महिला द्वारा जब ऐसा आरोप लगाया जाता है तो लोगों की सहानुभूति उसके साथ होती है, हमारी भी थी। लेकिन 13 तारीख का मुख्यमंत्री आवास से एक वीडियो सामने आया है। (वीडियो में) उनके कपड़ें ठीक-ठाक दिख रहे हैं, वे आराम से सोफे पर बैठी हैं। उस वीडियो में वे कह रही हैं कि वे पुलिस को फोन कर चुकी हैं और PCR आ रही है। तो उनके अनुसार वो तथाकथित मारपीट की घटना उनके साथ हो चुकी है लेकिन वे तो ठीक-ठाक नजर आ रही हैं। कल 17 तारीख को, चार दिन बाद जब वे मेडिकल और बयान दर्ज करवाने कोर्ट गईं तो वे इतना आराम-आराम से और लंगड़ाकर चल रही हैं। ये विरोधाभास है। वे(जे.पी. नड्डा) कह रहे हैं कि स्वाति मालीवाल के संपर्क में भाजपा का कोई नेता नहीं है। भाजपा के वरिष्ठ नेता उनके (स्वाति मालीवाल) के संपर्क में हैं और ये बात जे.पी. नड्डा भी जानते हैं।'
मेडिकल कराने के लिए इंतजार क्यों: आतिशी
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि स्वाति मालीवाल ने उस घटना के बाद मेडिकल क्यों नहीं कराया, उन्होंने इसके लिए तीन दिन का इंतजार क्यों किया? कल जो वीडियो सामने आया, उसमें वह बिल्कुल ठीक नजर आ रही हैं। पुलिस वालों को उनकी वर्दी उतारवाने की धमकी देती हुई नजर आ रही हैं। विभव कुमार को अपशब्द बोलते हुए नजर आ रही हैं। आज सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह उस घटना के बाद सीधे चल रही हैं। उनके कपड़े भी ठीक दिख रहे हैं। पुलिस वालों को धक्का देते हुए नजर आ रही हैं और चार दिन बाद वह लंगड़ाते हुए नजर आ रही हैं।
दिल्ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब स्वाति मालीवाल ने कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर FSL टीम के साथ (जो 13 मई को उनके साथ हुआ था) रीक्रिएट किया, तो सीएम आवास के अंदर कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज की DVR रिकॉर्डिंग को सील कर दिया गया। इस बात की भी जांच की जाएगी कि फुटेज के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई।
सिविल लाइंस थाने पहुंचे बिभव के वकील
बिभव कुमार के वकील करण शर्मा सिविल लाइंस थाने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे। बिभव पर लगे सभी आरोप गलत हैं। 
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27212675

Todays Visiter:7423