27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

IPL 2024 PBKS vs RCB : दिनेश कार्तिक ने दी आखिरी 2 ओवरों में पंजाब को मात, बेंगलुरु 4 विकेट से जीता

Previous
Next

आरसीबी के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने चिन्नास्वामी के मैदान पर अपनी टीम को पंजाब किंग्स पर जीत दिलवाने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया। आखिरी दो ओवरों में जब बेंगलुरु को 177 रन का पीछा करते हुए 23 रन चाहिए थे तो दिनेश कार्तिक ने दो चौके और दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इससे पहले पंजाब के शिखर धवन के 45, शशांक सिंह के 8 गेंदों पर 21 रनों की बदौलत 176 रन बनाए थे। जवाब में बेंगलुरु को पहले विराट का सहयोग मिला जिन्होंने 49 गेंदों पर 77 रन बनाए। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों पर 28 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

पंजाब किंग्स : 176-6 (20 ओवर)
पंजाब की शुरूआत खराब रही थी। तीसरी ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो 8 रन बनाकर आऊट हो गए। उन्होंने सिराज को इससे पहले दो चौके जड़े थे। इसके बाद शिखर धवन और प्रभसिमरण स्कोर को 72 तक ले गए। प्रभसिरमण ने 17 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 25 रन बनाए। लिविंगस्टन भी 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार हो गए। धवन अच्छे टच में थे लेकिन 13वें ओवर में मैक्सवेल ने उन्हें भी कोहली के हाथों कैच आऊट करा दिया। धवन ने 37 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। इसके बाद मध्यक्रम में सेम कुरैन और जितेश शर्मा ने पारी को संभाला। इसके बाद मध्यक्रम में सेम कुरैन (23) और जितेश शर्मा (27) ने पारी को संभाला। अंत के ओवरों में शशांक सिंह और हरप्रीत बराड़ पर नजरें रहीं। शशांक ने बल्ला थामा और 20वें ओवर में अल्जारी जोसेफ की ओवर में 20 खींच लिए और स्कोर 176 तक पहुंचा दिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : 178/6 (20 ओवर)
बेंगलुरु को इस बार विराट कोहली ने तेजतर्रार शुरूआत दी और सैम कुरैन के पहले ही ओवर में लगातार तीन चौके जड़ दिए। इसके बाद हालांकि फाफ डु प्लेसिस महज 3 रन बनाकर आऊट हो गए लेकिन विराट के शॉट जारी रहे। कैमरून ग्रीन भी 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर आऊट हो गए। रजत पाटीदार ने पिच पर समय बिताया लेकिन उन्हें 18 के स्कोर पर हरप्रीत बराड़ ने बोल्ड कर दिया। विराट अर्धशतक जमाने में सफल रहे। विराट ने 49 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। लेकिन उनके आऊट होते ही अनुज रावत भी 11 रन बनाकर चलते बने। बेंगलुरु को आखिरी 2 ओवरों में जीत के लिए 23 रन चाहिए थे। तभी महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और कुछेक हिट लगाईं। हर्षल ने 19वें ओवर में 13 रन दे दिए। अगले ही ओवर में कार्तिक ने अर्शदीप की गेंद पर छक्का और चौका लगाकर अपनी टीम का काम आसान कर दिया। 
साभार- पं के
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26618014

Todays Visiter:4302