20-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

कांग्रेस, इंडी का पीएम धन्नू, पन्ना, जुम्मन कौन बनेगा - शिवराज सिंह चौहान

Previous
Next
विदिशा में चुनाव हो गए, मामा धूमधाम से जीतने वाले हैं
भोपाल,  पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए लगातार पूरे प्रदेश में दौरा कर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। गुरूवार को पूर्व सीएम ने खंडवा लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में तीन विधानसभा क्षेत्र मांधाता, पंधाना और नेपानगर में चुनावी सभाएं की। इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि, मेरे लिए जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है। मैं भगवान से कभी धन, बल, बुध्दि, विद्या, मुक्ति और स्वर्ग नहीं मांगता हूं, मैं ईश्वर से कहता हूं कि, मुझे तो मरने के बाद बार-बार इसी जनता के बीच पैदा करना ताकि जनता की सेवा कर सकूं। हम राजनीति के माध्यम से किसी पद पर बैठतें हैं तो केवल जनता की सेवा करने के लिए। हम भारतीय जनता पार्टी में दो ही उद्देश्यों से हैं पहला देश की सेवा और दूसरा जनता की सेवा। जब तक सांस चलेगी मैं जनता की सेवा करता रहूंगा।
राहुल गांधी की जड़े इटली से जुड़ी है
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस के एक नेता सैम पित्रोदा हर दिन पता नहीं क्या-क्या कह रहे हैं। एक बार कहा कि, विरासत टैक्स लगना चाहिए। विरासत टैक्स का मतलब है कि, माता-पिता की मौत के बाद उनकी सम्पत्ति का 55 प्रतिशत हिस्सा सरकार के खाते में चला जाएगा और 45 प्रतिशत ही उनके बच्चों को मिलेगा। हमारे भारत में तो गरीब, मजदूर भी अपना पेट काट-काटकर अपने बच्चों के लिए कुछ बचा पाते हैं, और कांग्रेस उनसे ये भी छीन लेना चाहती है। अब कांग्रेस और सैम पित्रोदा कह रहे हैं कि, "नॉर्थ ईस्ट के लोग चीनियों जैसे दिखते हैं। दक्षिण के लोग "दक्षिण अफ्रीका जैसे लगते हैं। अलग भाषा, अलग भेष फिर भी अपना एक देश। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस भारत का विचार, भारत की धरती, भारत की माटी, भारत की परंपरा, भारत के जीवनमूल्यों को खत्म करना चाहती है, क्योंकि राहुल गांधी की जड़े भारत से नहीं इटली से जुड़ी हुई हैं, वो भारत को जानते ही नहीं हैं।
कांग्रेस, इंडी का प्रधानमंत्री कौन
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी का तो तय है कि, जीतने के बाद श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी ही प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले बताएं कि, आखिर उनका प्रधानमंत्री कौन है। कभी कहते हैं कि, बाद में तय करेंगे, कभी कहते हैं कि, बारी-बारी से बन जाएंगे। कोई नाम तो बताओ कि, धन्नू होगा, कल्लू होगा, पन्ना होगा या जुम्मन होगा। अब गर्मियों में हम मटका खरीददने बाजार जाते हैं तो देखकर लेते हैं कि, कहीं से फूटा तो नहीं है, सब्जियों को भी देखकर लेते हैं कि, कहीं खराब तो नहीं है। तो जब हम प्रधानमंत्री का चुनेंगे तो देखभाल ही चुनेंगे। ये कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले कभी भी देश और जनता का भला नहीं कर सकते हैं। देश के विकास और जनता के कल्याण से इनका कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए भाजपा को रिकॉर्ड मतों से जिताना है और नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।
मामा धूमधाम से जीतने वाले हैं
पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता जनार्दन से संवाद करते हुए कहा कि, मैं आपका अपना हूं और जनता ही मेरी भगवान है। जब तक मेरी साँसे चलेंगी, आपके लिए चलेंगी। भारतीय जनता पार्टी ने मुझे बहुत सम्मान दिया है और अब मामा दिल्ली जा रहा है, लेकिन छोड़ूंगा नहीं, दिल्ली से भी आपके लिए आऊंगा। उन्होंने कहा कि, विदिशा में चुनाव हो गए, मामा धूमधाम से जीतने वाले हैं, दिल्ली जाकर भी मैं आप सभी को भूल नहीं सकता, क्योंकि ये जनता ही अपनी साथी है। पूर्व सीएम ने कहा कि, मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि, यहां विधायक और सांसद तो सेवा करेंगे ही और जब जरूरत पड़ेगी मामा शिवराज सिंह भी आपकी सेवा कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
शिवराज का जगह-जगह भव्य स्वागत
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा के मूंदी, सिंगोट और खकनार में विशाल चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व सीएम जहां-जहां भी गए, आमजन ने उनका फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया। खासतौर से बहनों ने अपने भैया शिवराज को तिलक लगाकर, आरती उतारकर और सिर पर हाथ रख उन्हें आशीर्वाद दिया। बच्चों और मामा का प्रेम तो देखते ही बनता है, बच्चे शिवराज को देखते ही मामा कहते हुए उनके गले लग जाते हैं। शिवराज भी बच्चों को दुलार करते हैं और उनके सिर पर हाथ रख उन्हें खूब पढ़ने और आगे बढ़ने का आशीर्वाद देते हैं। जनसभाओं के दौरान बड़े-बुजुर्गों ने शिवराज सिंह को जुग-जुग जियो कहते हुए आशीर्वाद दिया तो वहीं युवा, नौजवानों ने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत-सत्कार किया।
 
 

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26903515

Todays Visiter:5444