26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

कल से मोबाइल बाजार को हिलाने आ रहा है शाओमी का रेडमी नोट 4

Previous
Next
चीनी टेक कंपनी शाओमी अपने फेमस नोट सीरीज की अगली पेशकश ‘रेडमी नोट 4’ का आगाज जल्द भारत में भी करने का प्लान बना रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी अपने स्मार्टफोन रेडमी नोट-4 को 19 जनवरी तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर देगी. इस स्मार्टफोन की ब्रिकी एक्लूसिव तौर पर की जाएगी जो केवल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी.

खबर है कि अलग-अलग रैम वाले वेरिएंट्स के दो रेडमी नोट-4 स्मार्टफोन की कीमतें 9000 रुपये और 12000 रुपये कंपनी ने रखी है. हालांकि आधिकारिक तौर पर कीमत को लेकर कंपनी ने कुछ खुलासा नहीं किया है. कीमतों का खुलासा भी 19 जनवरी को ही होगा जब ये स्मार्टफोन भारतीय ग्राहकों के लिए बाजार में उतारे जाएंगे.

ये हैं शाओमी नोट-4 के फीचर्स

1. रेडमी नोट-4 में डेका-कोर मीडियाटेक हेलियो एक्स- 20 एसओसी प्रोसेसर होगा जिसे कंपैटिबल करने के लिए कंपनी 2 जीबी और   3 जीबी का  रैम मुहैया करायेगी.

2. स्मार्टफोन की स्टोरेज 16 जीबी की होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढाया जा सकता है.

3. शाओमी रेडमी नोट-4 स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल-एचडी डिसप्ले दी गई है जिसका रिजोलूशन 1080X1920 का है.

4. स्मार्टफोन की स्क्रीन में 401 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी होगी.

5. शाओमी नोट 4 एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा.

6. स्मार्टफोन को पावर करने के लिए कंपनी 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है.

7. गोल्ड, ग्रे और सिलवर कलर में शाओमी नोट-4 ग्राहकों को मिलेगा.

बात करें सेल्फी की
शाओमी रेडमी नोट-4 13 मेगापिक्सल  रियर कैमरा से लैस है. स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

अन्य जानकारी
कंनेक्टिविटी के तौर पर स्मार्टफोन में 3-जी, 4-जी और विओएलटी है. स्मार्टफोन में  ब्लूटूथ, जीपीएस जैसी सुविधाएं हैं जो प्राय सभी फोन में आजकल पाया जाता है.

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26612573

Todays Visiter:6672