19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

Xiaomi Redmi 3S बुधवार को होगा भारत में लॉन्च

Previous
Next
शाओमी रेडमी 3एस स्मार्टफोन को भारत में बुधवार (3 अगस्त) को लॉन्च किया जाएगा। शाओमी इंडिया ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। याद रहे कि शाओमी रेडमी 3एस को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था।

चीनी मार्केट में इस स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 699 चीनी युआन (करीब 7,000 रुपये) और 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 चीनी युआन (करीब 9,000 रुपये) है। भारत में भी इस हैंडसेट के इसी कीमत के आसपास उपलब्ध होने की उम्मीद है।

रेडमी 3एस में नया 1.1 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू है। स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी तक) स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। डुअल-सिम हैंडसेट (माइक्रो+नैनो) हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है जिसका मतलब है कि दूसरा सिम स्लॉट ही माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की तरह भी काम करता है।

शाओमी रेडमी 3 से अलग रेडमी 3एस में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। रेडमी 3एस में (720x1280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड एमआईयूआई 7 पर चलता है। स्मार्टफोन में पीडीएएफ (फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस), अपर्चर एफ/2.0, एचडीआर मोड, 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिकसल का रियर कैमरा दिया गया है। 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

बात करें कनेक्टिविटी की तो इस हैंडसेट में 4जी, वाई-पाई, जीपीआरएस/ईडीजीई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर मौजूद हैं। इस स्मार्टफोन में ओरिजिनल रेडमी 3 की तरह ही 4100 एमएएच की बैटरी है। रेडमी 3एस का डाइमेंशन 139.3x69.6x8.5 मिलीमीटर और वजन 144 ग्राम है। शाओमी रेडमी 3एस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26560860

Todays Visiter:4589