20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

World Cup 2019, कोहली की कप्‍तानी में टीम इंडिया का ऐलान, कार्तिक-जडेजा को मौका, पंत नहीं

Previous
Next

30 मई से इंग्‍लैंड में खेले जाने वाले वर्ल्‍ड के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. इस क्रिकेट महाकुंभ के लिए टीम चुनने के लिए बीसीसीआई के अधिकारी और टीम के मुख्‍य चयनकर्ता दिन में करीब 12 बजे से मुंबई में मंथन शुरू किया. टीम के चयन के वक्‍त कप्‍तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री मौजूद रहेंगे. टीम में दिनेश कार्तिक के चयन को लेकर कंट्रोवर्सी शुरू हो गयी है।

वर्ल्‍ड कप टीम का ऐलान-विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा. इस टीम में अंबाती रायडू और रिषभ पंत को मौका नहीं दिया गया है. पंत को लेकर प्रसाद ने कहा, 'उन्‍हें अभी अनुभव नहीं है और इसी वजह से कार्तिक को मौका दिया गया है.

मुख्‍य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि हमने आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टीम को चयन नहीं किया है. अगर ऐसा होता तो कई खिलाड़ी टीम में शामिल होते.
विजय शंकर के चयन को लेकर प्रसाद ने कहा, ' हमने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ही नंबर चार के लिए खोज शुरू कर दी थी. इस दौरान अंबाती रायडू समेत कई बल्‍लेबाजों को मौका मिला, लेकिन विजय शंकर ने उम्‍मीद बढ़ाई है.'

जब टीम चुनने बैठेंगे तो उनके सामने दूसरा विकेटकीपर, चौथे नंबर का स्लॉट और अतिरिक्त तेज गेंदबाज़ की जरूरत जैसे मुद्दे होंगे. इन स्‍थानों के लिए खिलाड़ियों का चयन उनके लिए काफी माथापच्‍ची भरा होगा.

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26571866

Todays Visiter:6959