20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

क्या 15 अप्रैल को खत्म हो जाएगा Lockdown...

Previous
Next

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 704 COVID-19 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है और इसी के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 4200 के पार चली गई है. बढ़ते आंकड़ों के बीच सभी के मन में एक ही सवाल है कि क्या लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद भी जारी रहेगा? चर्चा इस बात की भी हो रही है कि सरकार कुछ पाबंदियों के साथ थोड़ा ढील दे सकती है. लेकिन अभी तक किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि कुछ दिनों पहले कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने जरूर कहा था कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की सरकार की फिलहाल कोई योजना नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की थी. 24-25 मार्च की दरम्यानी रात से 14 अप्रैल तक 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. तमाम तरह की दिक्कतों के बावजूद कुछ अपवादों को छोड़कर लोग लॉकडाउन में भागीदारी निभा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय रोजाना अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हैं. घरों में ही रहने की सलाह दे रहे हैं.

इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि देश में लागू 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि में 14 अप्रैल के बाद विस्तार किया जाए, क्योंकि लोगों के जीवन रक्षा के लिए यह महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं 15 अप्रैल के बाद भी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के पक्ष में हूं. क्योंकि हम आर्थिक समस्याओं से उबर सकते हैं. लेकिन हम जीवन नहीं लौटा सकते. हम लोगों की जान नहीं लौटा सकते.’’

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ देश का एकमात्र हथियार लॉकडाउन है. राव ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री, भारत सरकार से अपील करता हूं कि वे बेझिझक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘किसी से भी सलाह लें, प्रत्येक मुख्यमंत्री से सलाह करें, पूरे देश के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करें, लेकिन सोच-समझकर फैसला लें. क्योंकि भारत में हमारे पास इस जानलेवा वायरस से निपटने का और कोई हथियार नहीं है.’’

साभार- एबीपी न्‍यूज

इसी तरह की सलाह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर दी है. भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद ट्रेन, हवाई यात्रा और अंतर्राजीय सड़क परिवहन को शुरू करने को लेकर चिंता ज़ाहिर की है.

सीएम ने आशंका जताई है की अगर ये सभी सेवाएं शुरू होती हैं तो अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित आ सकते हैं. ऐसी ही स्थिति दूसरे राज्यों में भी हो सकती है. सीएम भूपेश बघेल ने सेवाएं शुरू करने से पहले व्यापक विचार करने की सलाह पीएम मोदी को दी है.

अब लॉकडाउन की मौजूदा मियाद खत्म होने में एक सप्ताह बचे हैं. सभी की नजरें प्रधानमंत्री मोदी के फैसलों पर टिकी हैं. आखिरी फैसला प्रधानमंत्री मोदी ही लेंगे. ऐसे में किसी अटकलों और अफवाहों पर न ध्यान देकर प्रधानमंत्री के फैसलों का इंतजार करना मुनासिब है.

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26568330

Todays Visiter:3423