19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

व्हाट्सऐप पर चैट को डिलीट किए बिना ऐसे छिपाएं

Previous
Next
अपने अनोखे और बेहद काम के फीचर के चलते दुनियाभर में व्हाट्सऐप की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। व्हाट्सऐप में कई ऐसे फीचर हैं जिनसे आप अपनी चैट को महफूज़ रख सकते हैं। व्हाट्सऐप के एक ऐसे ही फीचर का नाम है 'आर्काइव चैट'। इस फीचर की मदद से व्हाट्सऐप यूज़र अपनी चैट को डिलीट किए बिना छिपा कर यानी महफूज रख सकते हैं। जिसका मतलब है कि इससे आपकी चैट किसी कनवर्सेशन में भी नहीं दिखेगी और ना ही यह डिलीट होगी।

आज हम आपको बताएंगे व्हाट्सऐप के आर्काइव फीचर के बारे में और साथ ही बताएंगे वो तरीका जिससे आप इस इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस में अपनी चैट को आर्काइव कर सकते हैं।

एंड्रॉयड पर व्हाट्सऐप कनवर्सेशन को करें आर्काइव
सबसे पहले व्हाट्सऐप में अपनी कनवर्सेशन फीड में जाएं और उस कनवर्सेशन पर टैप व होल्ड करें जिसे आप छिपाना चाहते हैं। इसके बाद सबसे ऊपर दिख रहे मेन्यू, म्यूट और डिलीट बटन के पास एक आइकन दिखेगा जिस पर क्लिक करने से चैट आर्काइव फोल्डर में पहुंच जाएगा। इस तरह आप अपनी चैट को छिपा सकते हैं।

इसके साथ ही व्हाट्सऐप यूज़र सिर्फ एक क्लिक पर ही अपने सभी कनवर्सेशन को आर्काइव कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले मेन्यू बटन पर टैप कर सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद चैट्स पर टैप कर चैट हिस्ट्री पर क्लिक करने से 'आर्काइव ऑल चैट' का विकल्प दिखेगा। इस विकल्प पर क्लिक करने से आपके व्हाटस्ऐप मैसेंजर की सारी चैट एक बार में ही आर्काइव फोल्डर में चली जाएगी।

मेन्यू बटन > सेटिंग > चैट्स > चैट हिस्ट्री > आर्काइव ऑल चैट

आईफोन पर व्हाट्सऐप कनवर्सेशन को करें आर्काइव
आईफोन पर कनवर्सेशन को छिपाने के लिए सबसे पहले चैट स्क्रीन पर जाएं। इसके बाद कनवर्सेशन को आप छिपाना चाहते हैं उस पर टैप करें। फिर चैट पर दायीं से बायीं तरफ स्लाइड करें। स्लाइड करने पर मेन्यू के साथ आर्काइव आइकन दिखेगा जिस पर क्लिक करने से वह कनवर्सेशन आर्काइव फोल्डर में पहुंच जाएगा।

आईफोन यूज़र भी एक क्लिक पर ही अपने सभी कनवर्सेशन को आर्काइव में भेज सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप में जाएं और फिर सेटिंग में जाकर चैट्स पर टैप कर आर्काइव ऑल चैट पर क्लिक करें।

व्हाट्सऐप > सेटिंग > चैट्स > आर्काइव ऑल चैट

व्हाट्सऐप पर आर्काइव चैट को रीस्टोर करें
एक बार चैट के आर्काइव फोल्डर में जाने के बाद आप उस चैट को चैट स्क्रीन में सबसे नीचे स्क्रॉल करने पर देख सकते हैं। आर्काइव्ड चैट्स नाम के इस फोल्डर में आर्काइव की गई चैट की संख्या भी दिखती है। अगर आप किसी चैट को व्यू और रीस्टोर करना चाहते हैं तो यह बेहद आसान है।

चैट को अनआर्काइव करने के लिए आर्काइव फोल्डर में जाएं, चैट पर देर तक प्रेस करें औ म्यूट व डिलीट के पास दिख रहे आइकन पर क्लिक करें। आप इन स्टेप्स से अपने कनवर्सेशन को रीस्टोर कर सकते हैं। इसके बाद वो चैट आपको कनवर्सेशन फीड में दिखने लगेगी।

आईफोन पर आर्काइव चैट को रीस्टोर करें
आईफोन में अगर आर्काइव की गई किसी चैट से मैसेज मिलता है तो यह चैट अपने आप रीस्टोर हो जाएगी। हालांकि, आप आर्काइव फोल्डर में जाकर बायीं से दांयी तरफ स्लाइड कर उस चैट के लिए दिख रहे अनआर्काइव आइकन पर क्लिक कर भी रीस्टोर कर सकते हैं।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26562156

Todays Visiter:5885