16-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

आरक्षण, संविधान एवं वोट का अधिकार बचाने के लिए इस चुनाव में कांग्रेस को वोट दीजिए : जीतू पटवारी

Previous
Next

भोपाल, 29 अप्रैल 2024   प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी  एवं राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह  ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक  के समर्थन में आयोजित जनसभा में शामिल हुए  एवं जनता से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने  की अपील की।

पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री  ने जो वादे किए थे जनता उन्हें याद करे जिसमें 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष की बात कही थी, 100 स्मार्ट सिटी की बात कही थी, गंगा सफाई की बात कही थी, स्विस बैंक से काला धन लाने की बात कही गई थी, हर बैंक खाते में 15 लाख रुपए डालने की बात कही गई थी, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की बात कही गई थी, रुपए की कीमत बढ़ने की बात कही थी एवम उस समय जो बात कही गई थी उसे याद रखिए, कोविड में परिजनों को खोने के बाद अब फिर चुनाव आ गया है तो इस बात का जवाब लीजिए कि ये वादे पूरे क्यों नहीं हुए।
पटवारी ने कहा कि भाजपा सांसद अनंत हेगड़े ने  कहा कि संविधान बदलने के लिए भाजपा को 400 सीटें चाहिए, राजस्थान के नागौर से भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने भी कहा है कि संविधान को बदलने के लिए हमें दोनों सदनों में भारी बहुमत की जरूरत है। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने भी कहा कि संविधान में संशोधन या दोबारा लिखने के लिए हमें दो-तिहाई बहुमत की जरूरत है। भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने भी इसी तरह की बात कही। बात साफ है कि आज आरक्षण खतरे में है जनता इस  पर विचार करे।
पटवारी ने कहा कि इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी पर 3 दिन पहले 307 की धारा लगाई गई, उसको डराया गया, धमकाया गया एवं रातभर उसे विभिन्न प्रकार की यातना दी गई और आज सुबह ले जाकर उसका फॉर्म वापस कराया गया तो यह मैसेज दिया जा रहा है कि आप जनता को वोट के अधिकार का उपयोग नहीं करना है, मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि यदि आपको लोकतंत्र में विश्वास है तो इस तानाशाही के खिलाफ सबको खड़ा होना पड़ेगा।
पटवारी ने कहा कि आरक्षण, संविधान एवं वोट का अधिकार बचाने के लिए इस चुनाव में मत दीजिए, क्या कारण है कि आज लोकतांत्रिक मूल्यों का बलात्कार हो रहा है? श्री पटवारी ने जनता से आग्रह किया कि अब आपको विचार करना है कि आपको कैसा देश बनाना है? ऐसा देश जहां विधायकों की मंडी लगती हो, ऐसा देश जहां सांसदों की खरीद फरोख्त होती हो, ऐसा देश जहां पर शासन प्रशासन का काम विभिन्न प्रकार की प्रताड़नाओं  के जरिए विपक्षी पार्टी के लोगों को बीजेपी में लाना होता हो या ऐसा देश जहां आपके अधिकारों का कोई मूल्य हो, जहां सब पूरी तरह आजाद हो, इन सब बातों पर विचार करके आपको वोट करना है।
यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है : सुरेन्द्र चौधरी
सागर लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला, गुड्डू राजा के समर्थन में आयोजित  जनसभाओं में लगातार बड़ी संख्या में जन समूह उमड़ रहा हैं और नरयावली विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ- साथ क्षेत्र वासियों में भी खासा उत्साह दिख रहा है। कांग्रेस के स्टार प्रचारक पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी द्वारा लगातार की जा रही सभाओं और नुक्कड़ सभाओं में जन समूह उमड़ रहा हैं। श्री चौधरी ने आज सागर लोक सभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जन सभाओं के बाद नरयावली विधान सभा मुख्यालय पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। जिसमें क्षेत्र वासियों ने एक साथ हाँथ उठाकर कांग्रेस प्रत्याशी को प्रचण्ड मतों से विजय श्री दिलाने का संकल्प लिया। श्री चौधरी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और आर.एस.एस लोकतंत्र को खत्म करने की नापाक कोशिश कर रही है और संविधान नष्ट कर रही है कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन लोकतंत्र और संविधान को बचा रही है।उन्होंने कहा कि हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलो मीटर पैदल चले और मणिपुर से चलकर किसानों, युवाओं, महिलाओं व आम जनों से बात करके उन्हें सुनकर कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र बनाया है और इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पांच गारंटी दी है।
चौधरी ने आव्हान करते हुए कहा कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए आगामी 07 मई को हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाकर कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा को भारी मतों से विजय श्री दिलाए।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26854577

Todays Visiter:10787