19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

इतिहास रचने के लिए केपटाउन टी-20 में जान लड़ा देगी विराट सेना

Previous
Next

केपटाउन में तीसरा टी20 मैच शनिवार को खेला जाएगा

टेस्ट सीरीज में हार, लेकिन वनडे सीरीज में किया जीत का प्रहार, अब क्या टी20 सीरीज पर कब्जा जमा पाएगी विराट कोहली की सेना? ये वो सवाल है जिसका जवाब शनिवार को मिलने वाला है, क्योंकि इस दिन टीम इंडिया आखिरी और निर्णायक टी20 मैच में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. केपटाउन में खेले जाना वाला ये मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 9.30 बजे शुरू होगा. ये मुकाबला बेहद जोरदार होगा क्योंकि जोहानिसबर्ग में जहां टीम इंडिया ने जीत हासिल की वहीं मेजबान साउथ अफ्रीका ने भी सेंचुरियन में गजब का प्रदर्शन कर सीरीज को 1-1 से बराबर किया. ऐ

टीम इंडिया की बल्लेबाजी जोरदार
टीम इंडिया के बल्लेबाज गजब की फॉर्म में हैं. विराट कोहली, शिखर धवन के बाद अब मनीष पांडे और एम एस धोनी ने भी अपने बल्ले का दम दिखा दिया है. गेंदबाजी जरूर टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बनी है. हालांकि ये भी सच है कि टीम इंडिया दूसरे टी20 में अपनी पूरी बॉलिंग यूनिट के साथ नहीं उतरी थी. उसने जसप्रीत बुमराह को आराम दिया था. तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है और साथ ही कुलदीप यादव को इस मैच में मौका मिल सकता है.

साउथ अफ्रीका की बैटिंग में दम

वनडे सीरीज में टीम इंडिया के स्पिनर्स के सामने जूझने वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरे टी20 में गजब का खेल दिखाया. खास तौर पर उसके बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की खबर ली और अपनी टीम को मैच जिताया. कप्तान जे पी डुमिनी ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया. गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज जूनियर डाला ने अपना असर छोड़ा है साथ ही तबरेज शम्सी ने भी अच्छी गेंदबाजी की है.

केपटाउन की पिच और रिकॉर्ड
केपटाउन की पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजी के लिए जबर्दस्त है. वनडे सीरीज में विराट कोहली ने यहां शतक भी लगाया था. हालांकि शुरुआती ओवर्स में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. रिकॉर्ड की बात करें तो यहां साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. यहां उसने 8 में से 5 मैच गंवाए हैं. जबकि टीम इंडिया यहां पहली बार कोई टी20 मैच खेलने वाली है.

वैसे आपको बता दें टीम इंडिया पहली बार साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर कोई टी20 सीरीज खेल रही है और अगर वो इसमें जीत हासिल करती है तो वो ये कारनामा करने वाली महज चौथी टीम होगी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को उसकी धरती पर टी20 सीरीज में मात दी है.

टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर.

साउथ अफ्रीका : जेपी डुमिनी (कप्तान), फरहान बेहारदीन, जूनियर डाला, रीजा हेंड्रिक्स, क्रिस्टियन जोंकर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, डेन पैटरसन, एरॉन फंगिसो, एंदिले फेहुलकवायो, तबरेज शम्सी, जॉन-जॉन स्म्ट्स.

साभार- आईबीएन खबर

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26560108

Todays Visiter:3837