27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

05 करोड रुपये की लागत से सवरेगा व्ही.आई.पी. रोड

Previous
Next

महापौर आलोक शर्मा ने भूमिपूजन कर किया डामरीकरण,
फुटपाथों का संधारण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का शुभारंभ

भोपाल, 23 सितम्बर 2018, महापौर श्री आलोक शर्मा ने राजधानी की शान एवं पहचान व्ही.आई.पी. रोड के डामरीकरण, फुटपाथों के संधारण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना कर किया। नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास के द्वितीय चरण में लगभग 05 करोड रुपये की लागत से डाॅ0 शंकर दयाल शर्मा चैराहे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय चैराहा लालघाटी तक व्ही.आई.पी रोड के दोनों ओर डामरीकरण, फुटपाथों का संधारण एवं सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जा रहे है। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्यद्वय श्री कृष्ण मोहन सोनी, श्री महेश मकवाना, अधीक्षण यंत्री श्री पी.के. जैन, जोन अध्यक्ष श्री मनोज राठौर, पार्षद श्री मो. सउद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व निगम के अधिकारी मौजूद थे। 

महापौर श्री आलोक शर्मा ने रविवार को व्ही.आई.पी रोड पर डामरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों के शुभारंभ अवसर पर शहर की सड़कों के उन्नयन एवं विकास हेतु पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा विकास एवं जनसुविधा के कार्य निरंतर कराए जा रहे है। इसी क्रम मंे भोपाल की सड़कों का चैडीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य के साथ ही हमीदिया अस्पताल का विस्तार भी किया जा रहा है, जहां नागरिकों को बेहतर से बेहतर इलाज मिलेगा। श्री शर्मा ने कहा कि नगर सरकार भी लगातार शहर में विकास कार्य कर रही है विशेषकर पुराने शहर में सड़कों के चैडीकरण आदि के कार्य तेजी से कराए जा रहे है और इन कार्यों के लिए हमने महाराज अग्रसेन एवं पंडित उद्धवदास मेहता की प्रतिमाओं को भी विस्थापित किया है। महापौर श्री शर्मा ने कहा कि हमारा शहर विश्व के सुंदर शहरों से कहीं अच्छा शहर है और बड़ी झील, राजा भोज सेतु एवं व्ही.आई.पी रोड जैसे नजारे कहीं देखने को नहीं मिलते। श्री शर्मा ने कहा कि डामरीकरण और सौंदर्यीकरण कार्यों के पूर्ण होने पर व्ही.आई.पी रोड और अधिक सुंदर और आकर्षक दिखेगा।

इससे पहले महापौर श्री आलोक शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यों का शुभारंभ किया। स्थानीय पार्षद श्री मो. सउद ने स्वागत भाषण दिया। महापौर परिषद के सदस्य श्री कृष्ण मोहन सोनी ने व्ही.आई.पी रोड की कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए शहर में लगातार विकास को गति देने पर महापौर श्री आलोक शर्मा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की जबकि श्री महेश मकवाना ने अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शित किया।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26616980

Todays Visiter:3268