27-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

बच्चों को एक चिड़िया अनेक चिड़िया गीत देले वाली विजया मुले का 98 साल की उम्र में निधन

Previous
Next

नई दिल्ली, 23 मई 2019, 90 के दशक के बच्चों की जुबां पर दूरदर्शन का 'एक चिड़िया अनेक चिड़िया' की वो ए‍निमेटेड फिल्म और गीत हमेशा जुबां पर चढ़ा रहता था. दूरदर्शन के पर्दे पर फिल्म मेकर Filmmaker Vijaya Muley के निर्देशन से यह फिल्म तैयार हुई थी. रविवार को 98 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

अगर आपने 90 के दशक में अपना बचपन जिया है तो आपको दूरदर्शन पर आने वाली वो छोटी-सी एनिमेटेड फिल्म जरूर याद होगी. बच्चों को एकता की ताकत सिखाने वाले इस कार्टून फिल्म में साथ-साथ एक गीत चलता था. अब याद आया वो दूरदर्शन का 'एक चिड़िया अनेक चिड़िया' वाला गीत. इस फिल्म को तैयार करने वाली मशहूर फिल्ममेकर विजया मुले ने इसका निर्देशन किया था. विजया मुले ने रविवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. वह 98 साल की थीं. विजया मुले के बारे में कहा जाता है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की काफी करीबी थीं.

अपने काम से बनाई पहचान

सिर्फ यही फिल्म नहीं बल्कि विजया मुले सिनेमा के लिए अपने अन्य योगदानों के लिए भी जानी जाएंगी. उन्हें अपने काम के लिए बेस्ट सिनेमा लेखन के लिए नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है. वह सिनेमा लेखन के लिए कई मंचों से सम्मानित की जा चुकी हैं.

सात मिनट की फिल्म से हुईं मशहूर

दूरदर्शन पर दिन में कई बार दिखाई जाने वाली फिल्म 'एक चिड़िया अनेक चिड़िया...दाना चुगने आती थीं' पूरे सात मिनट की अवधि की थी. यह फिल्म उस वक्त बच्चों ही नहीं बड़ों की जुबान पर भी चढ़ गई थी. इस सात मिनट की अवधि की फिल्म को आज भी लोगों के जेहन में दर्ज है. इसका निर्देशन करने वाली Vijaya Muley भी इस गीत के लिए हमेशा याद रहेंगी.

साभार- आज तक

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26615619

Todays Visiter:1907