20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

अति आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में लगे वाहन कदापि न रोके जाएँ

Previous
Next

एडीजी दूर संचार द्वारा प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी

भोपाल, 09 अप्रैल,2020/ अति आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में लगे वाहनों को मार्ग में कदापि न रोका जाए, जिससे आम जनता को रोजमर्रा के लिए जरूरी  सामग्री की आपूर्ति बाधित न हो। इस आशय के निर्देश कोरोना संक्रमण की वजह से लागू लॉक डाउन को ध्यान में रखकर अतिरिक्त पुलिस  महानिदेशक दूरसंचार ने भोपाल व इंदौर के डीआईजी सहित प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को जारी किए हैं। उन्होंने कहा है पुलिस के मैदानी अधिकारियों को ताकीद कर इन निर्देशों का गंभीरता से पालन कराएँ।
         

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूर संचार द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है  कि अति आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में लगे  किसी वाहन को यदि मार्ग में रोका जाता है, तो वाहन चालक उसकी शिकायत डायल-100 पर कर सकते हैं। ऐसी शिकायतों का निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए तत्काल निराकरण कराया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को हिदायत दी है कि डायल-100 सेवा द्वारा इस प्रकार की शिकायतों के निराकरण के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाय, जिससे समस्या आने पर वाहन चालक शिकायत दर्ज करा सकें। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूर संचार ने अति आवश्यक वस्तुओं के परिवहन से जुड़े वाहनों संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिले स्तर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात करने को कहा है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26571237

Todays Visiter:6330