25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मुख्यमंत्री हवाई यात्राएं, अपना प्रचार, ब्रांडिंग बंद कर दें तो पेट्रोल-डीजल पर वैट की जरूरत नहीं पड़ेगी

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री के नाम लिखा खुला पत्र और दिए सुझाव

भोपाल 25 मई 2018, नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हवाई यात्राएं, सरकारी आयोजन, अपना प्रचार और ब्रांडिंग बंद कर दें तो प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर लगे वैट की भरपाई हो सकेगी और जरूरत नहीं पड़ेगी। सिंह ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे खुले पत्र में कहा कि उनकी सरकार अगर प्रदेश की आम जनता, किसान और नौजवानों को महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत देना चाहती है तो वह पत्र में दिए गए सुझावों को तत्काल अमल में लाए। 
सिंह ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे खुले पत्र में कहा है कि प्रदेश की जनता को राहत देने के निम्न सुझावों को तत्काल अमल में लाएं - 
हवाई जहाज और हैलीकॉप्टर से तत्काल स्वयं और पूरी सरकार के लोगों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाए। 
प्राइवेट हैलीकॉप्टर और हवाई जहाज किराए पर लेना बंद करें। 
प्रदेश के दौरे पर जाएं तो ट्रेन से यात्रा करें। 
जिलों में होने वाले सरकारी समारोह, उद्घाटन, शिलान्यास पर होने वाले लाखों का खर्च बंद करें।
आप अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताना चाहते हैं तो आपने लाखों रूपए खर्च करके जो "दावे नहीं प्रमाण" नामक प्रचार पुस्तिका छपवाई है उसे भिजवा दें तो अपनी सरकार के प्रचार पर अनावश्यक खर्च की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। 
सरकारी समारोहों और आयोजन पर होने वाले खर्च पूरी तरह बंद कर दें। 28 मई को आप लेपटॉप वितरण कार्यक्रम कर रहे हैं। उस पर लाखों खर्च होंगे, उसे तत्काल निरस्त कर दें। क्योंकि सभी विद्यार्थियों के खाते में जब सीधे लेपटॉप का पैसा पहुंच रहा है तब समारोह पर खर्च क्यों ? बच्चों को पता है कि यह राशि आपकी ही सरकार ने दी है। 
अभी आप विकास यात्रा भी निकालने वाले हैं। इस यात्रा पर बड़े पैमाने पर सरकारी खर्च भी होगा। इस पर भी तत्काल रोक लगा दें। जब आपके पास "विकास के दावे नहीं प्रमाण हैं" तो कौन सा भय है जिसके कारण आपको यह विकास यात्रा निकालना पड़ रही है। 
सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप अपने विज्ञापन और ब्रांडिंग पर खर्च बिल्कुल बंद कर दें। अपनी पर्सनल इमेज बिल्डिंग के लिए आपने सोशल मीडिया की एक लंबी-चैड़ी फौज सरकारी खर्च पर बैठा रखी है उसका ठेका तत्काल समाप्त कर दें। 
नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि यह पत्र में आपके उस जनता रूपी भगवान की तरफ से लिख रहा हूं जिसके पुजारी बनकर आप उसे 15 साल से धोखा दे रहे है। पेट्रोल-डीजल के भाव मई 2014 के पहले बढ़ते थे जब यूपीए की सरकार थी तब आपको जनता के कष्ट की इतनी चिंता थी कि आप अपने निवास से साइकिल पर चलकर मंत्रालय तक गए थे। आपने हर मंगलवार साइकिल पर चलने की घोषणा की थी, हालांकि हमेशा की तरह और घोषणाओं की तरह भी इस घोषणा का भी वहीं हश्र हुआ टांय-टांय फिस्स। अब मई 2014 के बाद तो आपकी स्थिति भीगी बिल्ली जैसी हो गई है। पिछले 4 साल में पेट्रोल-डीजल के भाव कई बार बढ़ाए गए लेकिन आप चुप रहे। क्या आपकी चुप्पी इस स्थिति में यूपीए सरकार के समय भी रहती। पिछले 26 माह में पेट्रोल 36 प्रतिशत और डीजल 54 प्रतिशत महंगा हुआ। केंद्र की कमाई 97 प्रतिशत बढ़ी तेल कंपनियों का मुनाफा 250 प्रतिशत बढ़ा। प्रदेश में आपने महंगे पेट्रोल-डीजल पर और कर लगा दिया जो 36 प्रतिशत है। जिससे आपको 8903 करोड़ का फायदा हुआ। आपने अपने भगवान रूपी जनता के घरों में घुसकर यह वसूली क्यों की ? डिंडोरी जैसे आदिवासी जिले में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल मिल रहा है। क्या इसे भी आप अपने 2003-2017 की उपलब्धियों में शामिल करेंगे?
सिंह ने कहा कि मेरा आपसे आग्रह है कि आप मेरे सुझावों पर ईमानदारी के साथ गंभीरता से अमल करेंगे तो जो 36 प्रतिशत पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगा के रखा है उसकी भरपाई की जा सकेगी और उसके समाप्त होने से 50 रूपए लीटर पर प्रदेश की भगवान रूपी जनता को आप पेट्रोल उपलब्ध करवा सकते हैं।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26604632

Todays Visiter:6314