19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

अमेरिका-ईरान के बीच तनाव का शेयर बाजार असर , सेंसेक्स 788 अंक लुढ़का, 3 लाख करोड़ स्वाहा

Previous
Next

मुंबई, कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को अमेरिका तथा ईरान के बीच तनाव बाजार पर भारी पड़ा, जिसकी वजह से शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 787.98 अंकों (1.90%) की गिरावट के साथ 40,676.63 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 233.60 अंक (1.91%) लुढ़ककर 11,993.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,378.34 का ऊपरी स्तर तथा 40,613.96 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 12,179.10 का उच्च स्तर और 11,974.20 का निम्न स्तर छुआ।

3 घंटे में 3 लाख करोड़ स्वाहा
ट्रंप द्वारा ईरान को चेतावनी देने के बाद महज तीन घंटे में शेयर बाजार में निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। ट्रंप ने ईरान को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि वह उसपर ऐसी पाबंदी लगाएंगे, 'जैसा उसने पहले कभी नहीं देखा होगा।' दोपहर 2.30 बजे बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 154 लाख करोड़ रुपये था, जबकि शुक्रवार को बाजार बंद होते समय यह 157 लाख करोड़ रुपये था। पांच में से चार शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा था, जबकि 229 शेयर खासकर स्मॉलकैप अपने लोअर सर्किट लिमिट को छू चुका था।

सोमवार को शेयर बाजार पर अमेरिका तथा ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव का बड़ा असर देखने को मिला। आइए जानते हैं, किन कारणों से बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली।

अमेरिका-ईरान के बीच तनाव
अमेरिका तथा ईरान के बीच तनाव बढ़ने से घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों ने भारी बिकवाली की। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसने किसी भी अमेरिकी ठिकाने पर हमले की हिमाकत की तो वह उसपर दोबारा हमला करेगा। वहीं, ईरान ने भी कहा है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम में तेजी ला रहा है

तेल की कीमतों में लगी आग
पश्चिमी एशिया में तनाव में बढ़ोतरी की वजह से घरेलू बाजार में कच्चे तेल की कीमत में 3.53 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 70 डॉलर का स्तर पार कर गई। क्रूड ऑइल का मूल्य 2.76 फीसदी की तेजी के साथ प्रति बैरल 70.49 डॉलर पर पहुंच गया।

72 के स्तर पर पहुंचा रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट बरकरार है और यह 72 के स्तर से भी नीचे पहुंच गया। सुबह 9.53 बजे डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे की गिरावट के साथ 72.08 के स्तर पर पहुंच गया।

वैश्विक बाजार में गिरावट
सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में गिरावट का रुख रहा। जापान के निक्केई में लगभग 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। चीन के बाजार भी गिरावट के साथ खुला, जबकि ऑस्ट्रेलियाई बाजार में भी गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई पर 28 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर और महज दो कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि एनएसई पर 46 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली तथा केवल 4 कंपनियों के शेयरों में लिवाली दर्ज की गई।

इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई पर टाइटन के शेयर में 1.65 फीसदी तथा पावरग्रिड के शेयर 0.10 फीसदी की मजबूती देखी गई। वहीं, एनएसई पर भी टाइटन के शेयर में 1.52 फीसदी, विप्रो में 0.34 फीसदी, डॉ. रेड्डी में 0.04 फीसदी तथा टीसीएस में 0.03 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर बजाज फाइनैंस के शेयर में 4.63 फीसदी, एसबीआई में 4.43 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 3.96 फीसदी, मारुति में 2.98 फीसदी तथा एचडीएफसी के शेयर में 2.86 फीसदी की गिरावट देखी गई। एनएसई पर एसबीआई के शेयर में सर्वाधिक 4.58 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 4.52 फीसदी, बेदांता लिमिटेड में 4.47 फीसदी, जी लिमिटेड में 4.46 फीसदी तथा यस बैंक के शेयर में 3.82 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई।

साभार- एनबीटी

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26561854

Todays Visiter:5583