25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

यूपी की योगी कैबिनेट का विस्तार आज, संभावित नए मंत्रियों की पूरी लिस्ट

Previous
Next

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की कैबिनेट का पहला विस्तार बुधवार को होगा. राजभवन (Rajbhavan) में शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in Ceremony) की तैयारी शुरू हो गई है. मंत्रिमंडल विस्तार में करीब एक दर्जन नए मंत्री शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल हो सकता है. स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के विभाग में बदलाव हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह का भी विभाग बदला जा सकता है. वहीं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के विभाग में भी बदलाव संभव है.

बता दें, योगी कैबिनेट के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल, अर्चना पांडेय, मुकुट विहारी वर्मा, चेतन चौहान समेत अन्य ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि अभी किसी के भी इस्तीफे की पुष्टि नहीं हो सकी है. इससे पहले वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने स्वास्थ्य और उम्र का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा दे दिया था.

ये हैं कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित चेहरे
अशोक कटारिया: बीजेपी एमएलसी अशोक कटारिया गुर्जर बिरादरी से हैं. गुर्जर समाज से अब तक योगी कैबिनेट में किसी को मंत्री नहीं बनाया गया था. पश्चिमी यूपी में इनकी अच्छी खासी आबादी है. ऐसे में इनका नाम भी संभावित मंत्रियों की लिस्ट में चल रहा है.

विद्यासागर सोनकर: बीजेपी एमएलसी विद्यासागर सोनकर दलित समाज से आते हैं. जौनपुर के रहने वाले सोनकर लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं.

कपिल देव अग्रवाल: मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा से बीजेपी विधायक कपिल देव अग्रवाल को बुधवार को होने वाले कैबिनेट विस्तार में मंत्री बनाया जा सकता है.

उदयभान सिंह: फतेहपुर सीकरी विधानसभा से बीजेपी विधायक उदयभान सिंह का बीजेपी के प्रमुख नेताओं में नाम है. दयालबाग विधानसभा सीट से भी विधायक रह चुके हैं. इस बार योगी कैबिनेट में इन्हें जगह मिल सकती है.

नीलिमा कटियार: कल्याणपुर विधानसभा (कानपुर) से बीजेपी विधायक नीलिमा कटियार एक प्रमुख ओबीसी चेहरा हैं. नीलिमा की मां प्रेमलता कटियार चार दशकों से बीजेपी से जुड़ी हैं और उनकी पकड़ पिछड़ी जाति के मतदाताओं पर अच्छी मानी जाती है. इनका नाम भी संभावित मंत्रियों में चल रहा है.


अनिल राजभर: अनिल राजभर को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार से प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है.

संजीव राजा: अलीगढ़ शहर विधानसभा से बीजेपी विधायक संजीव राजा को बुधवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बनाया जा सकता है.

दल बहादुर कोरी: सलोन विधानसभा (रायबरेली) से बीजेपी विधायक दल बहादुर कोरी को मंत्री बनाए जाने की संभावना है. वह पहले भी बीजेपी शासन में मंत्री रह चुके हैं. मौजूदा समय में उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का काफी करीबी माना जा रहा है.

सतीश द्विवेदी: इटावा विधानसभा (सिद्धार्थनगर) से बीजेपी के युवा विधायक सतीश द्विवेदी पेशे से शिक्षक हैं. वह पिछले विधानसभा चुनाव में सपा के वरिष्ठ नेता व तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय को हराकर विधानसभा पहुंचे. ऐसे में बुधवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में सीएम योगी उन्हें मंत्री बनाकर उनकी जीत का इनाम दे सकते हैं.

आशीष पटेल: अपना दल के एमएलसी आशीष पटेल को भी मंत्रिमंडल शामिल किया जा सकता है.

उपेंद्र तिवारी: उपेंद्र तिवारी को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार से प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है.

सुरेश राणा: योगी कैबिनेट में सुरेश राणा को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार से प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है.

महेंद्र सिंह: राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. महेंद्र सिंह को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई जा सकती है.

(रिपोर्ट- अजीत प्रताप सिंह)

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26604932

Todays Visiter:6614