25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

उज्‍जैन के कमिश्‍नर एवं कलेक्‍टर पर शनैश्चरी अमावस्‍या मामले में गाज गिरी, नई पदस्‍थापना

Previous
Next

उज्जैन। शनैश्चरी अमावस्या को शिप्रा नदी में कीचड़ से भरे पानी में श्रद्धालुओं द्वारा स्नान के मामले में मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उज्‍जैन के कमिश्‍नर एम बी ओझा एवं कलेक्‍टर मनीष सिंह को हटा दिया है। शशांक मिश्रा को उज्जैन कलेक्टर और अजीत कुमार को कमिश्नर बनाया गया हैं।

गौरतलब है कि शनैश्चरी अमावस्या पर स्‍नान के लिए नर्मदा का पानी उज्जैन नहीं आने से मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार की भद पीटने के बाद कल ही कमलनाथ ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्‍य सचिव को जांच के आदेश दिये थे। शिप्रा नदी में डुबकी लगाने आए श्रृद्धालुओं को डबरी में समाए खान के गंदे पानी में स्नान करना पड़ा था। खान के पानी को मोटरपंप की मदद से खींचकर लोगों को फव्वारे से स्नान कराने की वैकल्पिक व्यवस्था भी ठप हो गई थी। इससे श्रद्धालु काफी नाराज हुए थे।
सोमवार को मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने मुख्यमंत्री को पूरे मामले से अवगत कराया। रिपोर्ट में शनिचरी अमावस्या पर क्षिप्रा में पानी उपलब्ध नहीं कराने के लिए प्रशासनिक लापरवाही सामने आने की बात कही गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया। इसके साथ ही जल संसाधन एवं एनवीडीए के अफसरों पर भी तबादले की गाज गिरी है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26604799

Todays Visiter:6481