20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

महिला दिवस पर यू.के. का दल महिला पुलिस कर्मियों से हुआ रूबरू

Previous
Next

महिला सुरक्षा के लिए हो रहे प्रयासों को देख हुए अभिभूत

भोपाल 8 मार्च । तीन दिवसीय दौरे पर आया यूनाईटेड किंगडम के प्रोफेसरों का प्रतिनिधि दल गुरूवार को वन स्टाप क्राइसेस सेंटर गौरवी का दौरा करने पहुंचा। महिला दिवस के अवसर पर यहां इस प्रतिनिधि दल का स्वागत रंगों के साथ किया गया। यहां दल के सदस्यों ने गौरवी संस्था की कार्यप्रणाली को समझा। उन्होंने देखा कि इस क्राईसेस सेंटर में सहायता के लिए आने वाली पीड़ित महिलाओं की समस्या को बड़े धैर्य के साथ सुना जाता है तथा उसका निदान बेहतर तरीके से किया जाता है। यू.के. में वन स्टाप क्राईसिंस सेन्टर फार वूमेन की अध्यक्ष निलिजेन्ट ने मध्यप्रदेश में पीड़ित महिलाओं को सहायता पहुंचाने के प्रयासों की सराहना की। महिला दिवस पर वे पीड़ित महिलाओं को उत्सव मनाते हुए देख काफी अभिभूत हुई।  

दल ने इंदौर में भी पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों का अध्ययन किया। यहां वे पीटीसी में प्रशिक्षण ले रही महिला कांस्टेबलों से रूबरू हुई। उन्होंने इन महिला पुलिस कर्मियों से चर्चा कर उनके पुलिस विभाग में उनके अनुभव जानें। प्रोफसर सुनिता टूर ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि मध्यप्रदेश पुलिस में महिला बड़ी तादाद में शामिल हो रही है। 

यहां उन्होंने एसएएफ के प्रांगण में पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस हाउसिंग सोसायटी बनायी जा रही बहुमंजिला इमारत का मुआयना किया। महानिरीक्षक एसएएफ राकेश गुप्ता ने उन्होंने इस संबंध में जानकारी दी। साथ ही एसएएफ की घुड़सवार पुलिस की टुकड़ी का भी जायजा लिया।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पुलिस का यू0के0 (यूनाईटेड किंगडम) के विख्यात विश्वविद्यालय से क्षमता विकास कार्यकम हेतु एक एम.ओ.यू हस्ताक्षरित हुआ है । इस एम.ओ.यू के अन्तर्गत महिला सुरक्षा के क्षेत्र में पुलिस की क्षमता विकास पर विशिष्ट कार्य संचालित होंगे तथा अधिकारियों का भी प्रोग्राम लागू किया जायेगा, जिसके एक्सचेंज अन्तर्गत भारतीय अधिकारी अध्ययन हेतु ब्रिटिश जायेंगे एवं ब्रिटिश अधिकारी भारत की पुलिस व्यवस्था को समझने के लिए भारत आयेंगे ।

   इस तीन दिवसीय दौरे में  यू0के0 से प्रोफेसर सुनीता टूर , वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कैरी स्मिथ तथा वहां पर स्थित वन स्टाप क्राईसिंस सेन्टर फार वूमेन की अध्यक्ष निलिजेन्ट शामिल थी । इस दल ने पुलिस की विशिष्ट कार्यप्रणालियों का अध्ययन किया। इसके अन्तर्गत उन्होंने डायल-100, महिला हेल्प लाइन 1090 तथा सीसीटीएनएस की कार्यप्रणाली को विस्तारपूर्वक समझा । इस प्रतिनिधि दल ने कल विदिशा में स्थापित किए गए वन स्टाप क्राईसेस सेंटर  गुलमोहर का भ्रमण भी किया ।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26566595

Todays Visiter:1688