25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

राजधानी में खराब सड़कों के लिए जिम्‍मेदारों पर होगी कार्रवाई- वर्मा

Previous
Next

लोक निर्माण मंत्री और जनसम्पर्क मंत्री ने सड़क पेंचवर्क का निरीक्षण किया
प्रदेश की सभी सड़कों को 30 नवम्बर तक दुरुस्त कर दिया जाएगा-लोक निर्माण मंत्री वर्मा

भोपाल : 15 अक्टूबर 2019, प्रदेश में लोक निर्माण विभाग की सभी सड़कों का पेंच वर्क का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। सभी सड़कों को 30 नवम्बर तक ठीक कर दिया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज भोपाल शहर की सड़कों के निरीक्षण के दौरान यह बात कही। निरीक्षण के दौरान जनसम्पर्क मंत्री पी. सी. शर्मा भी उनके साथ थे। निरीक्षण के दौरान वर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पूर्व सरकार के दौरान किये गये निर्माण कार्यों में खामियों के लिए जिम्‍मेदार ठेकेदारों पर जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री वर्मा ने कहा कि इस बार बारिश बहुत ज्यादा हुई है और 14 अक्टूबर तक वर्षा हुई है । सड़को की गुणवत्ता भी ठीक नही होने के कारण सड़के ज्यादा खराब हो गई है । विभाग ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है सभी सड़को का पेंच वर्क का कार्य शुरु कर दिया गया है। केंद्र सरकार से भी आपदा कोष से 1155 करोड़ की माँग की गई हैं।  अभी राज्य सरकार अपने मद से यह काम शुरू कर चुकी है । प्रदेश की जनता को परेशानी नही आने दी जाएगी।  खराब हुई सड़को की जांच कराई जाएगी और जिम्मेदार ठेकेदार और अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जायेगी।

जनसम्पर्क मंत्री पी.सी.शर्मा ने कहा कि भोपाल की सड़कों को जल्दी ही ठीक कर दिया जाएगा, नगर निगम की सड़कों का काम भी शुरू कर दिया गया है । शहरी सड़कों के पेंचवर्क का कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है, जिससे दीपावली के त्यौहार में जनता को कोई परेशानी नही हो। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि जिले की सभी सड़कों का परीक्षण कराया जा चुका है और खराब हुई सड़कों को ठीक करने के लिये काम शुरू हो चुका है ज्यादा ट्रैफिक वाली सड़कों पर रात में काम करने के निर्देश दिये गए है ।  मंत्री द्वय ने आज नेशनल हॉस्पिटल, चूना भट्टी, नेहरू नगर,विट्टल मार्केट, शाहपुरा आदि क्षेत्रों की सड़कों का निरीक्षण किया।

खनन में उच्च दाब वाले विस्फोटक प्रतिबंधित

कलेक्टर  तरुण पिथोड़े ने खनन में उच्च दाब वाले विस्फोटक से चट्टान तोड़ने पर रोक लगा दी है। सभी खनन व्यापारियों को आदेश जारी कर चेतावनी भी जारी की है, कि  आसपास के रहवासियों को समय, स्थान की बिना पूर्व सूचना दिए कोई भी खनन के लिए विस्फोट नहीं करेगा अन्यथा उनका खनन पट्टा निरस्त किया जाएगा।
कलेक्टर पिथोड़े ने आज खनन अधिकारी को भी आदेश जारी कर सभी खनन करने वालों पर निगाह रखने के लिए भी कहा है । इसके साथ ही खनन में उच्च दाब वाले विस्फोटक पर भी प्रतिबंध लगाया है ।  उक्त का उल्लघन होने पर सम्बन्धित के  विरुद्ध  पट्टा निरस्ती के साथ आपराधिक प्रकरण दर्ज होगा,  और कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26601823

Todays Visiter:3505