25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

दुनियाभर के अमीरों को लगा 10 साल का सबसे बड़ा झटका! इस वजह से डूब गए 27 लाख करोड़ रुपये

Previous
Next

मुंबई. पिछले एक साल में दुनियाभर के अमीरों के दौलत में 10 साल की सबसे बड़ी गिरावट आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमीरों की दौलत 38,800 करोड़ डॉलर (करीब 27 लाख करोड़ रुपये) घटकर 8.539 लाख करोड़ डॉलर ( करीब 606.269 लाख करोड़ रुपये) रह गई. यह आंकड़े दुनिया की बड़ी इन्वेस्टमेंट कंपनी UBS और PWC ने जारी किए है. दोनों कंपनियों की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पॉलिटिकल और  क्षेत्रीय विवादों के चलते शेयर बाजार में गिरावट आई है. आपको बता दें कि शेयर बाजार की गिरावट की वजह से इस दशक में पहली बार अमीरों की संपत्ति घटी है.

अमेरिका और चीन की लड़ाई में हुआ अरबों का घाटा- UBS और PWC की रिपोर्ट में कहा गया है कि साउथ चीन जहां दुनिया में अमेरिकियों के बाद सबसे ज्यादा अरबपति बसते हैं, उनकी संपत्ति को बड़ा नुकसान पहुंचा है. खासकर अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर से अरबपतियों को काफी नुकसान हुआ है. 2008 के बाद पहली बार 2018 में अरबपतियों की दौलत घटी है.

>> चीन के अरबपतियों की दौलत में करीब 12.80 फीसदी की कमी हुई है.
>> इस दौरान चीन की विकास की रफ्तार भी धीमी हुई है.
>> करेंसी की कीमत में गिरावट आई है.
>> इसी वजह से स्टॉक मार्केट में अनिश्चितता बढ़ी और अमीरों के वेल्थ घट गई.
>> रिपोर्ट की मानें तो इन परिस्थितियों में भी चीन हर 2-2.5 दिनों में एक अरबपति को पैदा कर रहा है.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26604335

Todays Visiter:6017