20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

टिकट कटने पर इस केंद्रीय मंत्री ने कहा, बीजेपी ने गौ हत्या कर दी

Previous
Next

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) के लिए बीजेपी (BJP) के उम्मीदवारों के नामों की मंगलवार को हुई घोषणा के बाद असंतोष के स्वर उभरे. जहां एक ओर उत्तर-पश्चिम दिल्ली सीट पर टिकट कटने से सांसद उदित राज (Udit Raj) नाराज हो गए वहीं होशियारपुर से टिकट न मिलने पर केंद्रीय मंत्री विजय सांपला (Vijay Sampla) दुखी हो गए. उन्होंने कहा कि 'बीजेपी ने गऊ हत्या कर दी.'

पंजाब के होशियारपुर (Hoshiyarpur) से केंद्रीय मंत्री विजय सांपला (Vijay Sampla) अपना टिकट कटने से दुखी हैं. उन्होंने कहा है कि 'भाजपा ने गऊ हत्या कर दी.'


Vijay Sampla

@vijaysamplabjp

बहुत दुख हुआ भाजपा ने गऊ हत्या कर दी।
817
8:04 PM - Apr 23, 2019 · New Delhi, India


ट्विटर पर विजय सांपला ने सवाल उठाए हैं कि कोई दोष तो बता देते? मेरी ग़लती क्या है कि? मुझ पर भ्रष्टाचार का कोई इल्ज़ाम नहीं है. आचरण पर कोई उंगली नहीं उठा सकता. क्षेत्र में एयरपोर्ट बनवाया, रेल गाड़ियां चलाईं,  सड़कें बनवाईं. अगर यही दोष है तो मैं अपनी आने वाली पीढ़ियों को समझा दूंगा कि वे ऐसी ग़ल्तियां न करें.

बीजेपी ने मंगलवार को देर शाम पंजाब के तीन उम्मीदवारों की सूची जारी (BJP List) की. बीजेपी की इस सूची (BJP Punjab List) में पंजाब की तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. आज ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले सनी देओल (Sunny Deol) को पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) से टिकट दिया गया है. वहीं, किरण खेर (Kirron Kher) को एक बार फिर चंडीगढ़ (Chandigarh) से मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा होशियारपुर से सोम प्रकाश (Som Prakash) को टिकट दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी की यह 26वीं लिस्ट है.

साभार- एन डी टी वी

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26568749

Todays Visiter:3842