19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

लॉकडाउन की अवधि बढ़ेगी... फिलहाल भोपाल और इंदौर की सीमाओं को कड़ाई से सील करें- मुख्यमंत्री चौहान

सर्वे एवं टे‍स्टिंग का कार्य गहनता से किये जाने के निर्देश
फील्ड स्टॉफ तक पहुँचाई जाए प्रोटोकॉल और गाईड लाईन की जानकारी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा

भोपाल : मंगलवार, अप्रैल 7, 2020,  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा में कहा कि लॉकडाउन समाप्त करने का अभी फैसला नहीं हुआ है, लेकिन इस संबंध में राय ले रहे हैं। कुछ दिनों में जैसी स्थिति रहेगी, उसके अनुसार फैसला करेंगे। इंदौर और भोपाल की जो स्थिति लग रही है, उसे देखते हुए लॉक डाउन एकाएक हटाना मुश्किल लग रहा है। हमारे लिए सबसे जरूरी लोगों की जान बचाना है। कोरोना वायरस को अमेरिका की तरह हंसी-खेल में नहीं ले सकते। अमेरिका ने शुरू में इसकी गंभीरता नहीं समझी, इसलिए आज वह ज्यादा परेशानी में है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि भोपाल और इंदौर शहरों में कोरोना के अधिक प्रकरण मिले हैं। इसलिये इनकी सीमाओं को और कड़ाई से सील किया जाए तथा आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध हो। संक्रमण रोकने के लिए सर्वे कार्य तथा कोरोना टेस्टिंग का कार्य गहनता से किया जाए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना के संक्रमण को पूरी तरह से रोकना है तथा कोरोना मरीजों को ठीक करना है। इसके लिए भीलवाड़ा एवं कर्नाटक मॉडल तथा जहाँ भी अच्छे कार्य हुए हैं, उनकी जानकारी  प्राप्त कर उन्हें प्रदेश में लागू किया जाए। अधिकारी अपना पूरा टेलेंट इस कार्य में झोंक दें। मुख्यमंत्रीचौहान आज मंत्रालय में प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि भारत सरकार द्वारा कोरोना का प्रोटोकॉल एवं गाइड लाईन तैयार की गई है। इनका पूर्ण पालन किया जाए तथा इनकी जानकारी फील्ड स्टॉफ तक पहुँचाई जाए। जो व्यक्ति होम क्वॉरेन्टाईन में हैं, उन्हें ट्रेस करने के लिए फेस रिकॉग्निशन टेक्निक तथा सूचना प्रोद्योगिकी की अन्य टेक्निक का प्रयोग भी किया जाए।

जानकारी छुपाएं नहीं बल्कि बताएं

मुख्यमंत्री ने जनता से आग्रह किया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कोरोना संबंधी जानकारी छुपाएं नहीं बल्कि बताएं। कोरोना संक्रमित व्यक्ति यह बताएं कि वे गत दिनों किस-किस व्यक्ति से मिले थे। आपके घर, परिवार एवं आस-पास यदि कोई व्यक्ति विदेश से आया हो, तो उसकी जानकारी दें। यह भी जानकारी दें कि क्या कोई व्यक्ति इंदौर अथवा भोपाल से आया है।

लक्षण दिखने पर जाँच करवाएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यदि सर्दी, खाँसी, बुखार आदि के लक्षण दिखाई देते हैं, तो स्थानीय अस्पताल में जाकर जाँच करवाएं। इसके लिए कॉल सेंटर 104 पर भी कॉल किया जा सकता है।

टेस्टिंग एवं चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था

मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग एवं उपचार की पर्याप्त व्यवस्था है। वर्तमान में हमारे पास 29 हजार टेस्टिंग किट उपलब्ध हैं तथा हमारी टेस्टिंग क्षमता 580 प्रतिदिन हो गई है। गत दिवस 500 सेम्पल लिए गए थे। प्रतिदिन 5 हजार पीपीई किट्स आ रही हैं। आगामी समय के लिए 50 हजार पीपीई किट्स का ऑर्डर दिया गया है। हमारे पास दो लाख हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन गोलियां स्टॉक में है। एन-95 मास्क की संख्या 77 हजार तथा थ्री-लेयर मास्क 6 लाख हैं।

प्रतिदिन के सही-सही आँकड़े प्रस्तुत करें

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना के संबंध में प्रतिदिन उन्हें सही-सही आँकड़े प्रस्तुत किए जाएं। साथ ही कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए आगामी 30 अप्रैल तक की जाने वाली व्यवस्थाओं की प्रोजेक्शन रिपोर्ट भी उन्हें प्रस्तुत की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक प्रतिदिन नियमित रूप से कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों से चर्चा कर कोरोना संबंधी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

सभी कोरोना मरीज ठीक हों

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोरोना मरीजों के इलाज की अच्छी से अच्छी व्यवस्था की जाए, जिससे सभी कोरोना मरीज ठीक हो जाएं। नए संक्रमित क्षेत्रों होशंगाबाद, इटारसी आदि का विशेष ध्यान रखें। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि वर्तमान में हमारी कोरोना डैथ रेट 8 प्रतिशत है। सामान्य रोगों के इलाज के लिए प्रदेश में टेलीमेडिसीन की व्यवस्था भी की जा रही है, जिससे देशभर के 4 हजार डॉक्टर जुड़े हैं।

सुगमता से बैंकों से निकाल सकें राशि

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि हितग्राहियों को उनके खातों में डाली गई विभिन्न योजनाओं की राशि निकालने में कोई परेशानी न हो तथा बैंकों में भीड़ भी न लगे, इस बात को सुनिश्चित किया जाए। केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लगभग 2000 करोड़ रूपए की राशि तथा राज्य सरकार द्वारा लगभग 1000 करोड़ रूपए की राशि हितग्राहियों के खातों में डाली गई है।

36 लाख 50 हजार लोगों को नि:शुल्क भोजन/खाद्यान्न वितरित

प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में 36 लाख 50 हजार व्यक्तियों को नि:शुल्क भोजन एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है। गत दिवस 7 लाख 50 हजार व्यक्तियों को भोजन एवं खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई। इस कार्य में लगभग 400 समाज सेवी संगठन कार्य कर रहे हैं, जिन्होंने 6 लाख 18 हजार पैकेट अभी तक वितरित किए हैं। उचित मूल्य उपभोक्ताओं को 03 माह का अग्रिम राशन दिया जा चुका है तथा बिना राशन कार्ड वालों को भी 01 माह का राशन दिया गया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राशन वितरण के कार्य को क्रॉस चेक भी करवाएं।

राशन प्रदाय कर कम कीमत पर खरीदा, एफ.आई.आर. कर जेल भेजने के निर्देश

छिंदवाड़ा जिले के एक प्रकरण में उचित मूल्य राशन उपभोक्ताओं को प्रदाय कर कम कीमत पर खरीदकर अन्य स्थान पर भंडारण करने के एक प्रकरण को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर उसे जेल भेजने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा‍कि खाद्यान्न आदि की कालाबाजारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ विकासखंड के जूनापानी गांव की उचित मूल्य दुकान पर विक्रेता लेखराज साहू द्वारा उचित मूल्य सामग्री उपभोक्ताओं को बेचने के बाद पुनः उनसे कम कीमत पर खरीदकर अन्य स्थान पर स्टॉक किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई। दुकान को निलंबित कर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।

उद्योगपति कोरोना सहायता के लिए राशि प्रदान करें

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के उद्योगपतियों से आग्रह किया कि वे कोरोना के इस संकट में जनता की सहायता के लिए मुक्तहस्त से अधिक से अधिक राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान करें।

सीएम ने कहा- उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए टोटल लॉकडाउन हाेगा। कलेक्टर और एसपी अपने जिले में टोटल लॉक तय करें। आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। अगर कोई कोरोना संक्रमण को छुपाता है या जांच में सहयोग नहीं करता तो यह गंभीर अपराध होगा। ऐसे लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करें और जेल भेजें। यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान दिए।

मप्र में 275 कोरोना संक्रमित
मध्य प्रदेश में 274 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें एक पॉजिटिव यूपी के कौशांबी का रहने वाला है। इसके अलावा, इंदौर 151, भोपाल 75, मुरैना 12, जबलपुर 8, उज्जैन 12, खरगोन 4, बड़वानी 3, ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2, विदिशा-बैतूल, कटनी में एक-एक संक्रमित मिला। अब तक इंदौर में 13, उज्जैन में 5, भोपाल, छिंदवाड़ा, खरगोन में एक-एक की मौत हो गई। इसमें इंदौर 14, जबलपुर 3, भोपाल 2, शिवपुरी और ग्वालियर में एक-एक मरीज स्वस्थ्य होने पर घर भेज दिया गया।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26564847

Todays Visiter:8576