23-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

किसानों की मौत का सिलसिला जारी, सरकार प्रचार में, मैदान में नहीं - कमलनाथ

Previous
Next

किसानों की शहादत दिवस के पूर्व, मंदसौर जाने वाले शिवराज, गोलीकांड के लिये,

किसानों की मौत व आत्महत्याओं के लिए सरकार की गलती माने,

माफी माँगे, दोषियों को सजा देने की घोषणा करें, किसानो की माँगें मानें

भोपाल, 25 मई 2018, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि पूर्व की तरह इस बार के किसान आंदोलन पर भी माँगें मानने की बजाय किसान पुत्र शिवराज की सरकार दमनकारी रवैया अपनाने की तैयारी कर रही है। किसानो को मुकदमे की धमकी दी जा रही है। किसानों को रोकने के लिये व्यापक निर्देश सरकार की ओर से दिये जा रहे हैं। लॉ-एंड-आर्डर के नाम पर किसानो के आंदोलन व कांग्रेस के आयोजन को रोकने के लिये व्यापक दिशा निर्देश निरंतर दिये जा रहे हैं।
6 जून 2017 को मंदसौर गोलीकांड में हुई किसानों की मौत के एक वर्ष होने के पूर्व 30 मई को मंदसौर जाने वाले शिवराज को वहाँ उनकी सरकार में गोलियों से हुई किसानों की मौत के लिये गलती मानते हुए माफी मांगना चाहिये। दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की घोषणा करना चाहिये। इंसाफ को लेकर एक वर्ष से भटक रहे पीडि़तों को इंसाफ दिलाना चाहिये। किसानों की माँगों को मानना चाहिये। इस घटना के बाद बने जाँच आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिये। भाजपा सरकार में हो रही किसानों की मौत व आत्महत्याओं के लिये भी माँफी मांगना चाहिये।
नाथ ने कहा कि आज किसान जमकर हैरान-परेशान हैं। अपनी फसल बेचने के लिये उसको मंडियों व खरीदी केंद्रों पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहाँ लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। खरीदी के नाम पर भी जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। जिसके फलस्वरूप फसल बेचने के इंतजार में पिछले 8 दिनो में तीन किसानों की मौत हो चुकी है। कल भी शुजालपुर की अकोदिया मंडी में अपनी फसल बेचने आये सिद्धनाथ माली नाम के किसान की मौत हो गयी है। लेकिन उसके बाद भी मंडियाें में अपने मंत्रियों को भेजने की बजाय, सरकार मैदान में नहीं, केवल प्रचार में नजर आ रही है। शिवराज सरकार कितना भी दमनकारी रवैया अपना ले, किसानों की आवाज को दबा नहीं सकती। कांग्रेस को किसानों के साथ खड़ा होने से रोक नहीं सकती।

नरेन्द्र मोदी की सलाह भी नहीं मान रहे शिवराज - मानक अग्रवाल

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह भी नहीं मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने के लिए राज्यों को वैल्यू एडेड टेक्स (वेट) घटाने की सलाह दी है। लेकिन शिवराजसिंह वेट कम न कर अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और वे नरेन्द्र मोदी की भी अवहेलना कर रहे हैं।

अग्रवाल ने कहा कि देश में महाराष्ट्र के बाद मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा वेट लगता है। ऊपर से सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर अलग से सेस भी ठोक दिया है। अब परेशान जनता क्या करे, किसके पास जाये। उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने भी कहा है कि राज्यों के पास पेट्रोल-डीजल पर टेक्स घटाने की क्षमता है। महाराष्ट्र के भाजपा के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा है कि पेट्रोल पदार्थों को जीएसटी में लाना चाहिए। लेकिन शिवराजसिंह चौहान ने एक रहस्यमय चुप्पी साध ली है और वे चुपचाप जनता को ठगने में लगे हुए हैं।
मीडिया प्रभारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में तो अन्य राज्यों की तुलना में पेट्रोल और डीजल की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। पूरे प्रदेश में इसके खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन हो रहा है। लेकिन मुख्यमंत्री इतने अडि़यल हैं कि अपने प्रधानमंत्री की सलाह भी नहीं मान रहे हैं। ऐसे व्यक्ति को सद्बुद्धि देने के लिए अब जनता ही सबक सिखायेगी।
श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के चार साल के कार्यकाल में डीजल की कीमतें बीस फीसदी और पेट्रोल के दाम लगभग नौ फीसदी तक बढ़ गये हैं। यह बढ़ोतरी तब हुई है, जब पूरे चार साल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट रही है। कच्चे तेल में गिरावट के बावजूद भी आम लोगों को सरकार उसका लाभ नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि यह जनता के साथ एक बड़ा धोखा है।

कांग्रेस 26 मई को हर जिले में ‘‘विश्वासघात दिवस’’ मनायेगी

अखिल भारतीय कांग्रेस ने 26 मई को मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर ‘‘विश्वासघात दिवस’’ मनाने का निर्णय लिया है। इसे प्रत्येक जिला स्तर पर मनाया जायेगा। इसी तारतम्य में सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ के आदेशानुसार प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रशासन प्रभारी राजीवसिंह ने आवश्यक निर्देश भेजे हैं।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मानक अग्रवाल ने बताया कि निर्देशों में कहा गया है कि 26 मई को जिला स्तर पर पत्रकार वार्ता आयोजित कर ‘‘विश्वासघात दिवस’’ का आयोजन करें। जिन विषयों पर चर्चा की जानी है, वे बिंदु भी जिला अध्यक्षों को बतायें गये हैं। इसके अलावा इस अवसर पर तैयार किये गये पोस्टर भी लगाये जायेंगे।
जिला अध्यक्षों को दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि कार्यक्रम के बाद उसके फोटोग्राफ और अखबारों की कतरनों सहित पूरी विस्तृत रिपोर्ट 31 मई तक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को भेजी जाये।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26588616

Todays Visiter:3860