25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

इस अभिनेत्री के एक ट्वीट से लगी 8500 करोड़ की चपत

Previous
Next

रियलिटी टीवी स्टार कैली जेनर ने एक ऐसा ट्वीट किया कि सोशल मीडिया मैसेजिंग और मल्टीमीडिया ऐप स्नैपचेट को 1.3 अरब डॉलर यानी करीब 8445 करोड़ रुपये की चपत लग गई। दरअसल, कैली के एक ट्वीट के बाद स्नैपचेट के शेयर बुरी तरह टूट गया और पलक झपकते ही कंपनी की मार्केट वैल्यू 130 करोड़ डॉलर घट गई।
सैलेब्रेटी किम कारदशियां की सौतेली बहन कैली ने ट्वीट किया, "क्या किसी और ने भी स्नैपचेट को खोलना बंद कर दिया है? या फिर ये सिर्फ मैं ही ऐसा कर रही हूं...ओह ये बहुत दुखद है।" स्नैपचेट पर कैली के करीब दो करोड़ 45 लाख फॉलोअर्स हैं और करोड़ों लोग स्नैपचेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने इसका डिज़ाइन बदला है, लेकिन बड़ी तादाद में लोगों को डिजाइन में ये बदलाव पसंद नहीं आ रहे हैं और हाल ही में दस लाख लोगों ने इन बदलावों को वापस लेने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की है।

स्नैपचेट को फेसबुक के इंस्टाग्राम से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है

स्नैपचेट को फेसबुक के इंस्टाग्राम से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है और सैलेब्रेटी के बीच इंस्टाग्राम तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है। निवेशकों के लिए ये तो चिंता की बात है ही, कैली के ट्वीट ने उन्हें मोटी चपत लगा दी। हालांकि बाद में कैली ने एक और ट्वीट किया, "अब भी मैं स्नैपचेट को प्यार करती हूं....मेरा पहला प्यार।"

स्नैपचेट ने नवंबर में मैसेजिंग ऐप के डिजाइन में बदलाव किए थे और इसके बाद से यूजर्स की शिकायतें मिलनी शुरू हो गई थी। लेकिन स्नैपचेट के बॉस इवान स्पाइजेल ने इन शिकायतों को यह कहते हुए नजरअंदाज किया कि यूजर्स को इससे एडजस्ट होने में थोड़ा वक्त लगेगा। स्नैपचेट की मुश्किलें यहीं तक सीमित नहीं है, खबरें ये हैं कि इवान स्पाइजेल के भारी भरकम वेतन को लेकर भी निवेशकों में नाराज़गी है। खबरें हैं कि इवान को पिछले साल 63 करोड़ 78 लाख डॉलर का भुगतान किया गया। माना जा रहा है कि कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के वेतन के मामले में ये अब तक की तीसरी सबसे बड़ी रकम है।

साभार- अमर उजाला

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26601853

Todays Visiter:3535