23-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

टीम इंडिया ने ऑकलैंड में किया पलटवार, न्‍यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदा

Previous
Next

रिषभ पंत के स्कॉट कुगेलेजिन के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर चौके साथ भारत ने 18.5 ओवर में 159 रन का लक्ष्‍य तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया है. ऑकलैंड में मिली इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. जबकि तीसरा मैच 10 फरवरी को खेला जाएगा.

पहले टी20 में 80 रन से शर्मनाक हार झेलने वाली रोहित शर्मा एंड कंपनी ने दूसरे मैच में कोलिन डी ग्रैंडहोम की बल्‍लेबाजी को छोड़कर हर समय अपना दबदबा बनाए रखा. रोहित और धवन ने भारत को 9.2 ओवर में 79 रन जोड़कर तेज शुरुआत दी. भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. वह 29 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्‍कों की मदद से अपना 20वां टी20 अर्धशतक लगाकर आउट हुए, जो कि रिकॉर्ड है. उन्‍हें डीप मिडविकेट पर टिम साउदी ने कैच किया.इसके बाद धवन (30) भी आउट हो गए. जब उनका विकेट गिरा तब भारत का स्‍कोर 10.5 ओवर में 88 रन था. लॉकी फर्ग्‍यूसन ने धवन को कोलिन डी ग्रैंडहोम के हाथों कैच कराया था.

विजय शंकर और पंत की जोड़ी ने भारत का स्‍कोर 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 118 रन के स्‍कोर पर डेरिल मिचेल ने विजय (14) आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया. फिर पंत का साथ देने टीम के सबसे अनुभवी बल्‍लेबाज़ धोनी आए और भारत ने फिर कोई नुकसान नहीं होने दिया. दोनों के बीच 5.1 ओवर में 44 रन की अटूट साझेदारी हुई. धोनी 20 रन तो पंत 44 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. वहीं न्‍यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्‍यूसन, ईश सोढ़ी और डेरिल मिचेल ने एक-एक विकेट लिया.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26589079

Todays Visiter:4323