25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

सुनील गावस्कर बोले- धोनी का टाइम खत्म, सम्मान के साथ हो विदाई

Previous
Next

सुनील गावस्कर ने पंत को बताया अच्छा विकल्प
हाल ही में धोनी के संन्यास लेने की चर्चा हुई थी
सम्मान के साथ विदाई की कही बात


मुंबई, 19 सितंबर 2019, टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुनील गावस्कर ने कहा कि क्रिकेट में अब धोनी का टाइम खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट को जल्द दूसरे विकल्प तलाशने होंगे. वक्त आ गया है कि धोनी को सम्मान के साथ विदा करना चाहिए. गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया के पास पंत एक अच्छा विकल्प हैं.

कोहली ने किया था बचाव

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि 38 साल के इस खिलाड़ी का कोई विकल्प नहीं है.

कोहली ने कहा था, 'आप चाहे मानें या नहीं अनुभव हमेशा से मायने रखता है. कई खिलाड़ियों ने अतीत में इस बात को साबित किया है कि उम्र महज एक आंकड़ा भर है. यहां तक की धोनी ने भी अपने करियर में इस बात को कई बार साबित किया है.'

उन्होंने कहा था, 'एक बात उनमें सबसे अच्छी है कि वह हमेशा पहले भारतीय क्रिकेट के बारे में सोचते हैं. कब संन्यास लेना है यह उनका निजी फैसला है. किसी को इस मसले पर अपने विचार नहीं देना चाहिए.'

पंत के प्रदर्शन पर सवाल

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि ऋषभ पंत अगर वेस्टइंडीज दौरे के दौरान की गईं गलतियों को दोहराते रहेंगे तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे.

धीमी बल्लेबाजी के चलते घिरे

बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान धीमी बल्लेबाजी के कारण धोनी आलोचकों के निशाने पर आ गए थे. कई पूर्व खिलाड़ियों का कहना था कि धोनी को अब संन्यास ले लेना चाहिए. कोहली ने भी कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर धोनी और अपनी एक तस्वीर साझा की थी. जिसके बाद धोनी के संन्यास की खबरों को हवा मिल गई थी. जिसे बाद में धोनी की पत्नी साक्षी ने खारिज कर दिया था.

साभार- आज तक

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26605430

Todays Visiter:7112