25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

एसटीएसएफ द्वारा 8 करोड़ का दुर्लभ वनोपज रक्त चंदन जप्त

Previous
Next

भोपाल : शनिवार, अक्टूबर 5, 2019, राज्य स्तरीय टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) ने विगत दिनों खलघाट टोल प्लाजा, धामनोद (धार) पर करीब 8 करोड़ रूपये मूल्य का 15 हजार 500 किलोग्राम दुर्लभ वनोपज रक्त चन्दन (प्टेरोकारपस सेंटेलिनस) जब्त किया है। चन्दन के साथ तमिलनाडू के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य आरोपी को थिरूवल्लूर से गिरफ्तार किया गया। रक्त चन्दन को चैन्नई से मुरादाबाद ले जाया जा रहा था। रक्त चन्दन की विदेशों में भारी मांग है। इसे औषधि, डाई, मूर्ति और वाद्य यंत्रों में उपयोग में लाया जाता है।

आरोपियों के विरूद्ध जैव-विविधता अधिनियम 2002 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धाराओं के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपियों को न्यायालय से रिमांड पर लेकर आन्ध्रप्रदेश के चित्तूर एवं चैन्नई ले जाकर कार्यवाही की गई। संगठित गिरोह ने स्वीकार किया कि उनके द्वारा रक्त चन्दन आन्ध्रप्रदेश के तिरूपति-तिरूमाला की पहाड़ियों के आस-पास के संरक्षित क्षेत्र से लाया गया था। आरोपियों द्वारा पूर्व में भी रक्त चन्दन की तस्करी की गयी है। तीनों आरोपियों को न्यायालीन आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26601022

Todays Visiter:2704