18-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने वाले IAS के निलंबन पर लगी रोक

Previous
Next

ओडिशा के संबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने वाले आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन के निलंबन पर केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण ने रोक लगा दी गई है. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी मामले में चुनाव आयोग ने उन्हें निलंबित कर दिया. 1996 बैच के आईएएस अधिकारी मोहसिन संबलपुर लोकसभा क्षेत्र में सामान्य ऑब्ज़र्वर के तौर पर तैनात थे.

बता दें चुनाव आयोग ने मोहसिन को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया था. निलंबन आदेश में कहा गया है कि अधिकारी ने एसपीजी सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों के लिए तय निर्देशों का पालन नहीं किया. दरअसल, पीएम मोदी मंगलवार को संबलपुर में एक चुनावी रैली के लिए पहुंचे थे. उस वक्त चुनाव आयोग के एक उड़नदस्ते ने उनकी तलाशी ली.

बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले मोहम्मद मोहसिन कर्नाटक सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पद पर सचिव हैं. साल 1969 में जन्मे मोहसिन कर्नाटक कैडर से IAS बने हैं. उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से M.com की पढ़ाई की है. साल 1994 में मोहसिन ने दिल्ली आकर यूपीएससी सिविल सर्विसेज की पढ़ाई शुरू की. अपने पहले प्रयास में वह सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा में पास नहीं हो पाए, लेकिन अपने अगले प्रयास में वह सफल हुए. तब भी नंबर कम होने की वजह से वह आईएएस नहीं बन सके.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26552437

Todays Visiter:4561