24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

राज्‍य के गृह मंत्रालय ने 10 सेवाओं को अत्‍यावश्‍यक घोषित किया, कार्य से नहीं किया जा सकेगा इंकार

Previous
Next

राजनीतिक बयानबाजी तेज हुई

राजकाज न्‍यूज, भोपाल

मध्‍यप्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की तेजी से फैल रही बीमारी पर नियंत्रण के लिए एस्‍मा लागू कर दिया है। गृह विभाग ने इस संबंध में 10 सेवाओं का उल्‍लेख करते हुए कहा है कि अब इन सेवाओं में लगे लोग कार्य करने से इंकार नहीं कर सकेंगे।    

इससे पहले मध्य प्रदेश में कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच बुधवार दोपहर को शिवराज सरकार ने एस्मा लागू कर दिया है। शिवराज सिंह चौहान ने सरकार के इस फैसले की जानकारी ट्वीट करके भी दी थी। इसमें उन्होंने लिखा था कि नागरिकों के हित को देखते हुए कोरोना के बेहतर प्रबंधन के लिए आज से सरकार ने मध्यप्रदेश में एस्मा लागू कर दिया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा- एसेंशियल सर्विसेज़ मैनेजमेंट एक्ट (Essential Services Management Act) जिसे ESMA या हिंदी में ‘अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून’ कहा जाता है, तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।

एस्मा में इन 10 सेवाओं को शामिल किया गया
1. सभी स्वास्थ्य सेवाएं
2. डॉक्टर नर्स और स्वास्थ्य कर्मी
3. स्वास्थ्य संस्थानों में सफाई कर्मचारी
4.मेडिकल उपकरणों की बिक्री
5. दवाइयों की बिक्री और परिवहन
6. एंबुलेंस सेवाएं
7. पानी बिजली की आपूर्ति
8. सुरक्षा संबंधी सेवाएं
9. खाद्य एवं पेयजल की व्यवस्था
10. बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन

शुरू हाे गयी राजनीतिक बयानबाजी

MP Congress @INCMP

देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का 16% अकेले मप्र से होना बहुत बड़े ख़तरे का संकेत है।

शिवराज जी,
मान जाओ ! अपनी सत्ता भूख के लिये 7.5 करोड़ लोगों की बलि मत दो।

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव ने ट्वीट करके शिवराज सिंह को आड़े हाथों लिया बोले यह घर नही सरकार चलाने का मसला है।
Tweet 1
भाजपा की मेहनत पर नहीं "गद्दारों की गद्दारी से हासिल" मप्र सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान बड़े ही अभिभूत हैं,सिंगल मेन आर्मी की तरह अलोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित सरकार को खींच रहे है !
शिवराज जी, चंद नौकरशाही पर इतना भरोसा ठीक नहीं है, यह घर नहीं, सरकार चलाने का मसला है ।
Tweet 2
शिवराज सिंह जी, अन्य मंत्रालयों की अपेक्षा कोरोना संक्रमण से संघर्ष में स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय बहुत ही उपयोगी हैं।
*आखिरकार, कैबिनेट गठन में हो रहे विलंब और मंत्रीविहीन इन विभागों से परहेज का कारण क्या है ?

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26592390

Todays Visiter:2029