25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

प्रदेश को केन्‍द्रीय पुलिस बल की 13 कंपनियां मिली, 6 और मिलेंगी

Previous
Next

स्‍वतंत्र एवं निष्‍पक्ष चुनाव के लिए पुलिस के व्‍यापक इंतजाम
अवैध हथियार व शराब जब्‍ती तथा अपराधियों की धरपकड़ जारी


भोपाल 18 मार्च 2019/ लोकसभा चुनाव को स्‍वतंत्र,निष्‍पक्ष, र्निविघ्‍न एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्‍न कराने के‍ लिए पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह के निर्देशन में मध्‍यप्रदेश पुलिस द्वारा पुख्‍ता रणनीति बनाई गई है। पुलिस द्वारा आप‍राधिक तत्‍वों की धरपकड़ के साथ-साथ अवैध हथियार तथा अवैध शराब की जब्‍ती के लिए व्‍यापक अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही प्रदेश के भीतर एवं सीमावर्ती क्षेत्र में नाकेबंदी भी की गई है। इस अभियान के सकारात्‍मक परिणाम सामने आ रहे है।

पुलिस महानिरीक्षक गुप्‍तवार्ता श्री मकरंद देउस्‍कर ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रदेश में अब तक 1160 अवैध हथियार जब्‍त किए जा चुके है। साथ ही 3 लाख 87 हजार से अधिक अवैध शराब भी पुलिस ने जब्‍त की है। आपराधिक तत्‍वों की धरपकड़ के साथ-साथ आदतन आरोपियों के खिलाफ अभियान बतौर प्रतिबंधात्‍मक कार्रवाई भी जारी है।

लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण में प्रदेश को केन्द्रीय पुलिस बल की 13 कंपनियां मिल चुकी है। इन कंपनियों को खासतौर पर भोपाल, चंबल, ग्‍वालियर, बालाघाट, रीवा, इंदौर व जबलपुर रेंज में तैनात किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक श्री देउस्‍कर ने बताया दूसरे चरण में प्रदेश को 30 मार्च तक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधा दर्जन कंपनियां और मिलने जा रही है।

चुनाव को स्‍वतंत्र एवं निष्‍पक्ष ढ़ंग से संपन्‍न कराने के मकसद से सीमावर्ती राज्‍यों के महानिदेशक एवं अतिरिक्‍त महानिदेशक स्‍तर के अधिकारियों की समन्‍वय बैठक हो चुकी है। साथ ही प्रदेश के 36 सीमावर्ती जिलों में संबंधित पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक स्‍तर की बैठकें भी हो चुकी है। संबंधित राज्‍यों के साथ खुफिया सूचनाओं को साझा कर कार्रवाई की जा रही है। नक्‍सल प्रभावित जिलों में शांतिपूर्ण एवं निष्‍पक्ष चुनाव संपन्‍न कराने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है।

692 चैक पोस्‍ट स्‍थापित

चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में 692 चैक पोस्‍ट स्‍थापित किए गए है। इनमें 378 इंटरस्‍टेट चैक पोस्‍ट शामिल है। प्रत्‍येक चैक पोस्‍ट पर निकलने वाले हर वाहन की बारीकी से जांच जारी है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26601462

Todays Visiter:3144