01-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

डीजल टैंक परिसर के दो कक्षों पर अवैध कब्जा एवं गतिविधियां करने वाले एच.एफ.ए के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी की सेवाएं समाप्त

Previous
Next

निगम वाहनों में कार्य उपयोगिता और परिचालन के आधार पर ही डीजल प्रदाय किया जाये 

मैनिट संस्था से निगम वाहनों का एवरेज निर्धारित कराए
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने निगम डीजल टैंक  एवं परिसर का औचक निरीक्षण कर दिये निर्देश 
 
भोपाल, 16 मई 2024  निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने निगम डीजल टैंक का औचक निरीक्षण कर निगम वाहनों में क्यू आर कोड फ्यूल टेªकिंग सिस्टम से प्रदाय किये जा रहे डीजल, लागबुक, इण्डेन, डीजल प्रदाय का पंजी में संधारित रिकार्ड एवं कम्प्यूटराईज रिकार्ड का अवलोकन किया एवं प्रक्रिया देखी। निगम आयुक्त ने निगम वाहनों को कार्य की उपयोगिता एवं परिचालन के आधार पर ही डीजल प्रदाय करने और डीजल की खपत कम करने तथा मैनिट संस्था से निगम वाहनों का एवरेज निर्धारित कराने के निर्देश दिये।
निगम आयुक्त नारायन ने सीएनजी पंप का भी निरीक्षण कर निगम वाहनों को प्रदाय की जा रही सीएनजी तथा अन्य  वाहनों को प्रदाय की जा रही सीएनजी की जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त ने डीजल टैंक परिसर में एचएफए के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी द्वारा दो कक्षों में अवैध रूप से कब्जा करने और गतिविधियों को संचालित करने पर उक्त कर्मचारी की सेवाए तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के निर्देश दिये साथ ही गेट के पास बने कक्ष एवं एक अन्य कक्ष को तत्काल खाली कराकर अन्य के उपयोग हेतु देने के निर्देश दिये। 
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने गुरूवार को निगम डीजल टैंक का औचक निरीक्षण किया और डीजल टैंक से निगम वाहनों में प्रदाय किये जा रहे डीजल, लागबुक, इण्डेन, डीजल प्रदाय का पंजी में संधारित रिकार्ड एवं कम्प्यूटराईज रिकार्ड तथा विभिन्न प्रकार की इण्डेन बुक का अवलोकन किया और संबंधित रिकार्ड का परीक्षण भी किया तथा प्रक्रिया भी देखी। निगम आयुक्त श्री नारायन ने निगम वाहनांे में डीजल प्रदाय के लिए प्रभावशील किए गए क्यू आर कोड फ्यूल टेªकिंग सिस्टम के संबंध में जानकारी प्राप्त की और क्यू आर कोड के माध्यम से प्रदाय किए गए डीजल की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। निगम आयुक्त नारायन ने डीजल टैंक पर खड़े फायर फायटर एमपी 04 जीबी 5698 में अपने समक्ष डीजल भरवाकर और मशीन से पर्ची निकलवाकर डीजल प्रदाय की प्रक्रिया देखी तथा संबंधित वाहन की लागबुक का भी अवलोकन किया। निगम आयुक्त श्री नारायन ने वाहनों को प्रदाय किये जा रहे डीजल का पंजी में संधारित रिकार्ड तथा कम्प्यूटर में संधारित किये जा रहे रिकार्ड का भी अवलोकन किया एवं जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त ने कर्मचारियों द्वारा व्यवहारित किये जा रहे कार्य एवं वाहनों की विभिन्न प्रकार कि इण्डेन बुक तथा लागबुक का भी अवलोकन किया और जानकारी प्राप्त की। 
निगम आयुक्त नारायन ने निगम वाहनों को कार्य की उपयोगिता एवं परिचालन के आधार पर ही डीजल प्रदाय करने और निरंतर मानीटरिंग कर खपत कम करने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त ने मैनिट संस्था से निगम वाहनों का एवरेज निर्धारित कराने के भी निर्देश दिये। निगम आयुक्त श्री नारायन ने सीएनजी पंप का भी निरीक्षण कर निगम वाहनों को प्रदाय की जा रही सीएनजी तथा अन्य वाहनों को प्रदाय की जा रही सीएनजी की जानकारी प्राप्त की।
डीजल टैंक परिसर के निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त नारायन ने डीजल टैंक परिसर में एचएफए के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी नवल गौरे द्वारा दो कक्षों में अवैध रूप से कब्जा करने और गतिविधियों को संचालित करने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की और संबंधित कर्मचारी को स्थल पर तलब किया। निगम आयुक्त नारायन ने एच.एफ.ए के दैनिक वेतन कर्मचारी नवल गौरे का वेतन रोकने एवं सेवाए तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के अधीक्षण यंत्री एच.एफ.ए को निर्देश दिये। निगम आयुक्त ने डीजल टैंक परिसर में गेट के पास बने कक्ष एवं एक अन्य कक्ष को तत्काल खाली कराकर अन्य कार्यालय के उपयोग हेतु देने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त नारायन ने डीजल टैंक परिसर की बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने और कचरा आदि तुरंत उठवाने के निर्देश दिए। 
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27056087

Todays Visiter:9924