17-May-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

रूस के MI-35M हेलीकॉप्टर ने यूक्रेनी सेना पर किया हमला, पुतिन ने मॉस्को की सड़कों पर रखवाए US-EU के टैंक

Previous
Next

पिछले 2 साल से अधित समय से चल रही रूस-यूक्रेन जंग थमने का नाम नहीं ले रही है।  रूस के हमलों से यूक्रेन में तबाही जारी है।   रूसी रक्षा मंत्रालय ने अब एक नया फुटेज जारी किया है जिसमें एक Mi-35M हेलीकॉप्टर कथित तौर पर यूक्रेनी इकाइयों पर हमला करता दिख रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि हमले बिना निर्देशित मिसाइलों से किए गए और दुश्मन के गढ़ों और कर्मियों को निशाना बनाया गया। इस बीच रूस में यूक्रेन से कैप्चर किए गए अमेरिकी,पश्चिमी टैंकों और हथियारों का प्रदर्शन किया गया है। रूस-यूक्रेन जंग के बीच मॉस्को में अमेरिकी और ब्रिटिश टैंकों की प्रदर्शनी लगाई गई है। ये टैंक पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को दिए थे। जंग के दौरान रूसी सेना ने इन्हें कैप्चर किया है। इन टैंकों के पास लाल बैनर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है ‘हमारी जीत तय है।

साभार- पं के
Previous
Next