19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

पीएम मोदी पर भोजपुरी में बायोपिक बनाएंगे रवि किशन, कहा- ऐसे लीडर रोज़ाना जन्म नहीं लेते

Previous
Next

नई दिल्ली: हिंदी के बाद अब भोजपुरी में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक बनेगी. भोजपुरी में पीएम की बायोपिक बनाने की ज़िम्मेदारी अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन ने उठाई है. हाल ही में उन्होंने भोजपुरी में पीएम मोदी की बायोपिक बनाने की तमन्ना ज़ाहिर की थी. अब उन्होंने अपने इस फैसले के पीछे की वजह के बारे में बताया है.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि उनके इस फैसले के पीछे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने उन्हें क्षेत्रीय भाषा में फिल्म बनाने की प्रेरणा दी है. उन्होंने पटना में बीजेपी ऑफिस में एक प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान कहा, “उनका व्यक्तित्व, काम करने का तरीका और जिस तरह से वो देश को खुद से भी ऊपर रखते हैं, उसने मुझे प्रेरणा दी. इस तरह के लीडर रोज़ाना पैदा नहीं होते.”

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पर बनाई गई हिंदी बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ इसी साल 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने नरेंद्र मोदी के जीवन सफर को बड़े परदे पर निभाया था.

हिंदी में बनी बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था. इसमें ज़रीना वहाब और बरखा बिष्ट सेनगुप्ता जैसे कलाकार अहम रोल में नज़र आए थे. कोइ मोइ डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 28 से 30 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.

साभार- एबीपी न्‍यूज

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26560890

Todays Visiter:4619